सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई की रासेयो इकाई का सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन

Bhilai, /- सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर
का ग्राम पाउवारा में रंगारंग समापन दिनांक 19 जनवरी 2024 को हुआ| इस कार्यक्रम के मुख्य
अतिथि ग्राम पाउवारा के सरपंच श्री वामन कुमार साहू जी थे| सर्वप्रथम सेंट थॉमस महाविद्यालय
भिलाई की रासेयो इकाई के कार्यक्रम अधिकारी श्री महेंद्र इखार ने सात दिवसीय विशेष शिविर
में किये गए कार्यों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया| सरपंच श्री वामन कुमार साहू ने सभी
स्वयंसेवकों को उनके द्वारा किये गए कार्यों के लिए धन्यवाद दिया|

विशिष्ट अतिथि श्री एच एल
जांगड़े प्रभारी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाउवारा ने कहा कि सेंट थॉमस
महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने बहुत ही लगन के साथ कार्य किया है| महाविद्यालय के प्राचार्य
डॉ एम. जी. रोईमोन ने राष्ट्रीय सेवा योजना की पूरी इकाई को शिविर के सफल आयोजन की
बधाई दी| स्वयंसेवक धनंजय यादव ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों को समझाते हुए कहा कि
राष्ट्रीय सेवा योजना हम सभी युवाओं के सामाजिक एवं व्यावहारिक विकास में महत्वपूर्ण
भूमिका निभाती है| इस अवसर पर अतिथियों द्वारा सभी स्वयंसेवकों को प्रमाणपत्र प्रदान किया
गया| कार्यक्रम का संचालन सवयंसेवक खोमेंद्र साहू ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सवयंसेविका
भाविनी वर्मा ने दिया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *