‘सुआ के बोली ‘आरंग और पोटियाकला जस झांकी की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही
भिलाई। मां कल्याणी शीतला मंदिर परिसर मरोद़ा में आयोजित लोककला महोत्सव के दूसरे दिन ‘सुआ के बोली’ नृत्य दल रानी सागर गुल्लू आरंग और जस झांकी परिवार पोटियाकला दुर्ग की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही। तत्पश्चात विद्यादायिनी जस झांकी परिवार धनडोंगरी डोंगरगढ़ , सिध्दीविनायक जस झांकी परिवार सिरसाखुर्द दुर्ग जय श्रीकृष्ण गोकुलधाम अहीर राउत नाच पार्टी टुरीपार राजनांदगांव, दीया के अंजोर लोककला फाग मंडली पेंड्री राजनांदगांव ,जय मां सरस्वती रामधुनी परिवार दैहान बांधा बाजार और जय मां सरस्वती रामधुनी परिवार जय मारा देव मारिया जस झांकी परिवार पचपेड़ी भखारा धमतरी की प्रस्तुति हुई ।आरंभ में सांसद प्रतिनिधि दीपक पप्पू चंद्राकर, स्थानीय पार्षद विधि यादव, सरिता देवांगन ने कलाकारों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र शैली और आभार व्यक्त पूनम सपहा ने किया । इस अवसर पर समिति के संयोजक अध्यक्ष अरुण वर्मा ,पुन्नू यादव, रमेश वर्मा ,शंभू पटेल चोवाराम निषाद ,रामेश्वरी यादव अंजूलाल देशमुख ,विमल मानिकपुरी,मीडिया कर्मी सुरेंद्र शर्मा के अलावा बड़ी संख्या में लोककला प्रेमी उपस्थित थे।