सोनाली सेन,उपासना वैष्णव और दुर्वासा टंडन को मिला लोककला साधक सम्मान

भिलाई। मां कल्याणी शीतला मंदिर मरोदा में आयोजित लोक कला समारोह के तीसरे और अंतिम दिन लोककला साधक सम्मान एवं नृत्य स्पर्धा के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि आज पूरा ब्रह्मांड राममय हो गया है। जगह जगह जय श्रीराम के नारे हजारों दीप मलिकाएं तथा जगह-जगह रामचरितमानस पाठ हो  रहा है, यह सभी  रामराज की परिकल्पना को साकार करने का द्योतक है। मुख्यअतिथि बीएसपी सीएसआर के महाप्रबंधक शिवराजन नायक थे। अध्यक्षता पद्मश्री डोमार सिंह कुँवर ,विशेष अतिथि पद्मश्री डॉ राधेश्याम बारले ,वरिष्ठ लोकगायिका रजनी रजक ,लोकमंजरी के संयोजक पुन्नू यादव थे ।लोक कलासाधक सम्मान छालीवुड अभिनेत्री उपासना वैष्णव, कंपोजर दुर्वासा टंडन, भजन एवं सुगम संगीत गायिका सोनाली सेन को दिया गया ।नृत्य स्पर्धा में भूमिका निर्मलकर प्रथम ,सांवरिया ग्रुप द्वितीय ,उत्तम ठाकुर तृतीय एवं राहुल एंड ग्रुप को सांत्वना पुरस्कार दिया गया ।प्राथमिक स्तर के विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करने हेतु सुनीता यादव को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। निर्णायक लोकगायक माधव कुशवाहा, विमल मानिकपुरी एवं अश्वनी वनपाल थे। आरंभ में दिल्ली से प्रसारित श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण दिखाया गया। इस दौरान हरिओम मानस परिवार रिसाली द्वारा संगीतमय भजन प्रस्तुत किया गया ।साथ ही आतिशबाजी और हजारों की संख्या में दीप प्रज्वलित किया गया । रात्रि में छत्तीसगढ़ी नाचा पार्टी जेवरा बसना महासमुंद की  ‘गांव के हीरा ‘ की प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र शैली एवं आभार व्यक्त पूनम सपहा ने किया। इस अवसर पर पार्षदद्वय विधि यादव ,सोनिया देवांगन , रेवाराम चंद्राकर ,चोवाराम निषाद, शंभू पटेल, अंजूलाल देशमुख, सुरेंद्र रजक, डॉक्टर सत्यभामा देशमुख  ,संस्कृति वर्मा संतोष यादव ,हरिशंकर साहू के अलावा बड़ी संख्या में लोककला प्रेमी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *