विकास कार्यों में गुणवत्ता से नहीं किया जाएगा कोई समझौता : उपमुख्यमंत्री अरुण साव
रायपुर. उपमुख्यमंत्री साव ने कहा, विकास कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. काम में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. समय सीमा पर कार्य पूरा नहीं करने वालों पर
कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नगर पालिकाओं की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए हैं कि, विभिन्न योजनाओं के तहत निर्माणाधीन कार्यों में तेजी लाएं. गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें. भवन निर्माण और सीसी रोड में निर्माण और निर्माण सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करें. निर्माण और सफाई कार्यों का मौके पर निरीक्षण करें. नालियों और सड़कों की साफ-सफाई अच्छे से हो इसकी लगातार मॉनिटरिंग करें.इतना ही नहीं अरुण साव ने सभी वार्डों में अच्छी स्वच्छता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. काम में विलंब और लापरवाही करने वाले ठेकेदारों पर जुर्माना लगाने के साथ नियमानुसार ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई करने के निर्देश देने की बात कही है.