शादी के बाद ससुराल पहुंचने से पहले सड़क हादसे में दुल्हन की मौत, दूल्हा गंभीर घायल, देखकर फट गया कलेजा

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में आज सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां शादी के बाद दुल्हन लेकर वापस घर लौट रहे दूल्हे की गाड़ी डंपर से टकरा गई. हादसा इतना जबर्दस्त था कि दुल्हन की मौके पर ही मौत हो गई और दूल्हा गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही दुल्हन और दूल्हे के घर पर कोहराम मच गया. दोनों परिवार, रिश्तेदार और ग्रामीण सन्न रह गए. घायल दूल्हे को सीकर के कल्याण अस्पताल में भर्ती कराया गया है

पुलिस के अनुसार हादसा सीकर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58 पर फतेहपुर इलाके में सुबह करीब आठ बजे हुआ. सीकर जिले के ही लक्ष्मणगढ़ इलाके के बाटड़ानाऊ गांव से एक बारात हरियाणा गई थी. मंगलवार रात को शादी होने के बाद दूल्हा और दुल्हन बाटड़ानाऊ गांव लौट रहे थे. उसी दौरान दूल्हे के गांव से कुछ ही किलोमीटर पहले ही दूल्हा और दुल्हन की कार एक डंपर से टकरा गई.

हादसा इतना जबर्दस्त था कि दुल्हन खुशबू की मौके पर ही मौत हो गई और दूल्हा गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. वहां दुल्हन को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूल्हे को सीकर के कल्याण अस्पताल रेफर कर दिया गया. हादसे की सूचना मिलते ही दूल्हा और दुल्हन के घरों में कोहराम मच गया.

इस हादसे के बारे में जिस किसी ने सुना वह सन्न रह गया. परिजन घटनास्थल और फिर अस्पताल पहुंचे. दूल्हा और दुल्हन को खून में लथपथ देखकर परिजन बहदवास हो गए. दूल्हा नरेन्द्र जाट बाटड़ानाऊ का रहने वाला है. जबकि दुल्हन खुशबू उर्फ रेखा हरियाणा के सिरसा के ताजिया खेड़ा गांव की रहने वाली थी. हादसे के शादी की खुशियों वाले दोनों घरों मातम छा गया.

उल्लेखनीय है हाल ही सीकर जिले के लोसल इलाके में एक शादी से पहले दुल्हन के सगे भाई समेत उसके तीन जवान भाइयों की सड़क हादसे मौत हो गई थी. इनमें दो युवक लड़की की बुआ और मामा के बेटे थे. इस हादसे के बाद वहां शादी टाल दी गई और पूरा परिवार तथा गांव गम में डूब गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *