दिल्ली में खत्म होने वाली है सर्दी? UP से बिहार तक बरसेंगे बादल, IMD का मौसम पर लेटेस्ट अपडेट
New Delhi /- देश के कई राज्यों में इस समय ठंड खत्म होने की कगार पर है. पहाड़ों पर भले ही थोड़ी बहुत सर्दी हो लेकिन मैदानी इलाकों में दिन में तापमान में वृद्धि हो रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार भारत के मैदानी इलाकों मौसम का मिजाज बदलने वाला है. IMD ने 10 फरवरी से 14 फरवरी यानी कि पांच दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 9 फरवरी, ओडिशा में 11 और 12 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश होगी. इसके अलावा, मध्य भारत में मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में 10 से 14 फरवरी, मध्य महाराष्ट्र में 10 और 11 फरवरी, मराठवाड़ा में 9 से 11 फरवरी, यूपी, बिहार, झारखंड में 12 से 14 फरवरी, गंगीय पश्चिम बंगाल में 13 और 14 फरवरी को बारिश होने जा रही है. वहीं, मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, छत्तीसगढ़ में 11 फरवरी को आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की गई है.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों के दौरान दिल्ली में न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान में बढ़त देखने को मिलेगी. 15 फरवरी तक देश की राजधानी में अधिकतम तापमान 25 डिग्री तक पहुंच सकता है. इसी के साथ, दिल्ली में सर्दियां खत्म हो जाएंगी. यहां अगले कुछ दिनों के दौरान रात के तापमान में भी बढ़त देखने को मिलेगी और लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिल जाएगी.
अगले 24 घंटों में कहां क्या होगा
स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश संभव है. 10 फरवरी से विदर्भ, मराठवाड़ा, उत्तरी तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. उत्तरी मध्य प्रदेश, असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा छा सकता है. पूर्वी और मध्य भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिर सकता है. उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में ग्राउंड फ्रॉस्ट संभव है.