बोरी में लोहे की पेटी ले जा रहे थे युवक, घेराबंदी देख बढ़ाई बाइक की स्पीड, बक्से का नजारा देख पुलिस सन्न

मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले से चौंकाने वाली खबर है. यहां दो बदमाश इतनी बड़ी रकम लेकर जा रहे थे कि उसे देखकर पुलिस सन्न रह गई. उनकी पेटी में 40 लाख रुपये से ज्यादा थे. ये बदमाश देवास के एक घर से इन रुपयों की चोरी करके आ रहे थे. पुलिस का कहना है कि मुखबिर से इन चोरों की सूचना मिली थी. इन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन घेराबंद कर उन्हें पकड़ लिया. शाजापुर जिले के सुनेरा थाने की पुलिस को सूचना मिली की दो लड़के बाइक पर बड़ी तेजी से जा रहे हैं. उनकी गतिविधियां संदिग्ध हैं. ये सूचना मिलने के बाद सुनेरा पुलिस ने पूरे इलाके में घेराबंदी की. कुछ देर बाद पुलिस को दो युवक बाइक पर आते दिखाई दिए. पुलिस की नाकेबंदी देख युवकों ने उससे कुछ दूर पहले बाइक की गति धीमी कर दी.उसके बाद उन्होंने कुछ सोचा और बाइक की रफ्तार बढ़ाकर दूसरे रास्ते से भागने की कोशिश की. बाइक की अचानक बढ़ी रफ्तार देख पुलिस को उन युवकों पर शक हो गया. पुलिस की टीम ने भी उनका पीछा करना शुरू कर दिया. कुछ दूर जाकर पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया. पुलिस ने देखा कि दोनों युवकों के बीच टाट की एक बोरी रखी हुई है.पुलिस ने बोरी की तलाशी ली तो उसमें लोहे की पेटी रखी हुई थी. ये पेटी खोलते ही पुलिस के होश उड़ गए. उसमें नोटों की गड्डियां रखी हुई थीं. इसके बाद पुलिस दोनों को पेटी सहित थाने ले आई. इसके बाद पुलिस ने नोटों की गिनती कराई. कुछ घंटे चली गिनती के बाद पता चला कि ये कुल रकम 40 लाख 33 हजार 500 रुपये थी.इसके बाद पुलिस ने युवकों से पूछताछ की. युवकों ने अपना नाम याकूब खां और मुख्तयार खां बताया. दोनों राजगढ़ जिले के सारंगपुर थाना इलाके के रहने वाले हैं. आरोपियों ने बताया कि वे ये रुपये देवास जिले के बापचा गुर्जर गांव के किसी घर से चोरी करके आ रहे हैं. पुलिस ने चोरी के रुपये बरामद कर बाइक जब्त कर ली है. दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.एडिशनल एसपी टीएस बघेल ने बताया कि शाजापुर एसपी को गोपनीय सूचना मिली कि दो लड़के मोटरसाइकिल से सुनेरा से उकावदा की ओर जा रहे हैं. उनके पास एक पेटी है. उसकी जांच कर लीजिए. सूचना के बाद चौकी प्रभारी और थाना प्रभारी वहां घेराबंदी की. उन्होंने लड़कों को रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी तेज भागने लगे. इससे पुलिस को शंका हुई कि कहीं ये कहीं ये अपराध करके भाग रहे हैं. उसके बाद उनका पीछा कर उन्हें पकड़ गया. पुलिस ने उनकी पेटी खोली तो 41 लाख 33 हजार 500 रुपये मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *