कभी शाहरुख खान की बढ़ाई थी मुसीबत, अब खुद फंसे समीर वानखेड़े, ED ने लिया यह एक्शन

मुंबई: कभी बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की मुसीबत बढ़ाने वाले मुंबई NCB के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े अब खुद मुश्किल में फंस गए हैं. ईडी ने आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. प्रवर्तन निदेशालय ने पीएमएलए एक्ट के तहत यह मामला दर्ज किया है. इडी ने कुछ लोगों को समन भी जारी किया है. NCB के तीन अधिकारियो को ईडी ने अगले सप्ताह पूछताछ के लिए बुलाया है.

समीर वानखड़े के खिलाफ सीबीआई भी पहले ही मामला दर्ज कर चुकी है. सीबीआई ने जो मामला दर्ज किया था, समीर बानखेडे और अन्य के खिलाफ उसी एफआईआर को आधार बनाकर प्रवर्तन निदेशालय ने पीएमएलए एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. ईडी ने इसी मामले में कुछ लोगों से पूछताछ भी की है. इतना ही नहीं, ईडी ने NCB से जुड़े कुछ लोगों और अन्य लोगों को अगले वीक पूछताछ में शामिल होने के लिए मुंबई दफ्तर बुलाया है.

दरअसल, सीबीआई ने बीते साल समीर वानखेड़े और चार अन्य लोगों के खिलाफ ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को फंसाने के एवज में कथित रूप से 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी. इस मामले में शाहरुख खान एंड फैमिली को बुरी तरह से फंसाया गया था.

गौरतलब है कि जब शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स मामले में फंसे थे, तब समीर वानखेड़े नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मुंबई जोनल प्रमुख थे. समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एनसीबी ने साल 2021 में मुंबई के तट पर एक क्रूज पर छापा मारा था और आर्यन खान को पकड़ा था. इस ड्रग केस में आर्यन खान को करीब चार सप्ताह तक जेल में रहना पड़ा था. हालांकि, अगले साल मई 2022 में पर्याप्त सबूतों के अभाव में आर्यन खान सभी आरोपों से मुक्त हो गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *