टूट रहा ‘इंडिया’, बढ़ रहा है BJP का कुनबा, कांग्रेस को झटके पर झटका, कई शीर्ष नेताओं ने छोड़ा साथ

लोकसभा चुनाव 2024 का समय नजदीक आते जा रहा है और देश में राजनीतिक उथल-पुथल मचा हुआ है. धीरे-धीरे भारतीय जनता पार्टी का दायरा यानी कहें कि ताकत बढ़ते जा रहा. कई दल और नेता बीजेपी और एनडीए घटक दलों में में शामिल हो रहे हैं जबकि विपक्षी गठबंधन और एकता टूटती हुई दिख रही है. इंडिया एलायंस से कई दलों और नेताओं ने अपना नाता तोड़ लिया है. इसमें शीर्ष पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हैं

बताया जा रहा है कि चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे वैसे बीजेपी और एनडीए का कुनबा बढ़ता और मजबूत होता जा रहा है. बीजेपी और एनडीए घटक दलों में कई नेता और पार्टी शामिल हो रहे हैं. उधर विपक्ष की इंडिया गठबंधन, खासकर कांग्रेस कमजोर पड़ती हुई दिख रही है.

विपक्षी एकता के सूत्रधार और इंडिया गठबंधन के सूत्रधार माने जाने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर से पाला बदल लिया है. वह अपनी पार्टी के साथ एनडीए गठबंधन में शामिल हो गए हैं. नीतीश कुमार के एनडीए गठबंधन में शामिल होने के साथ ही विपक्षी पार्टियों की एकता कमजोर होते हुए दिख रही है

नीतीश कुमार के बाद महाराष्ट्र के कद्दावर नेता मिलिंद देवड़ा ने भी कांग्रेस का साथ छोड़ दिया था. देवड़ा बीजेपी के सहयोगी शिवसेना शिंदे गुट में शामिल हो गए. इधर, पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को ‘भारत रत्न’ देने की घोषणा कर बीजेपी ने बड़ा दांव खेला है. चौ चरण सिंह के पोते जयंत चौधरी की नेतृत्व वाली राष्ट्रीय लोक दल (RLD) भी बीजेपी में शामिल हो गई है. बताया जा रहा है कि चंद्रबाबू नायडू कभी भी बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं. अकाली दल समेत कई और भी कई पार्टियां बीजेपी में शामिल हो सकती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed