हाईवा की चपेट में आने से दो लोंगों की हुई मौत

पटना. राजधानी पटना में तेज रफ्तार वाहनों का कहर जारी है. आए दिन तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आकर लोग असमय ही मौत के शिकार बन रहे हैं. बावजूद इसके पुलिस इन घटनाओं को रोक पाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामला फतुहा थानाक्षेत्र के सोनारू मोड के पास का है, जहां बेलगाम हाईवा ट्रक से कुचलकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई.

आननफानन में गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए फतुहा पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.

मृतकों की पहचान फतुहा के गोविंदपुर निवासी अखिलेश कुमार के 19 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में की गई है. वहीं दूसरे मृतक की पहचान इसी गांव के रहने वाले मुन्ना गोप के 18 वर्षीय पुत्र अमन कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि सूरज कुमार अपने छोटे भाई को फोरलेन स्थित एक हॉस्टल में छोड़कर अपने दोस्त अमन कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर वापस अपने गांव लौट रहा था, इसी दौरान सोनारू मोड़ के समीप पीछे से आ रही एक बेलगाम हाईवा ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दोनों युवको की मौत हो गई.

घटना के बाद हाईवा ट्रक का ड्राइवर गाड़ी समेत मौके से फरार होने में सफल हो गया। मृतको के परिजनों ने स्टेट हाईवे पर हाईवा ट्रक के परिचालन पर रोक लगाए जाने की मांग दोहराते हुए मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिए जाने की भी मांग की है. घटना के बाद से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed