केंद्र ने किसानों को लिखी चिट्ठी, केंद्रीय मंत्रियों के साथ चंडीगढ़ में होगी तीसरे दौर की वार्ता
नई दिल्ली. किसान संगठन विभिन्न मांगों को लेकर सड़क पर हैं. बड़ी तादाद में किसान अपनी मांगों को लेकर पंजाब से दिल्ली की तरफ कूच कर चुके हैं. कुछ जगहों पर किसानों और पुलिस में टकराव की स्थिति भी उत्पन्न हुई. किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च को देखते हुए देश की राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली से लगती सीमाओं को सील कर दिया गया है, ताकि प्रदर्शनकारी किसान दिल्ली की सीमा के अंदर प्रवेश न कर सकें.
किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव ने बड़ा दावा किया है. किसान नेता ने आरोप लगाया कि हमें आगे बढ़ने से पुलिस नहीं, बल्कि मिलिट्री रोक रही है. जो सामान आप देख रहे हैं, यह पुलिस नहीं इस्तेमाल करती है. यह मिलिट्री इस्तेमाल करती है. उन्होंने कहा कि एयरब्रस्ट सेल जो चल रहा है, वह भी मिलिट्री इस्तेमाल करती है.बीजेपी नेता मंजिंदर सिंह सिरसा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि किसान संघर्ष तीन साल पहले भी चला और मैं भी उसका हिस्सा था. मैं बीजेपी के साथ जुड़ा हूं, लेकिन किसान और सिख होने के नाते मैं किसानों को कहना चाहूंगा कि प्रदर्शन की टाइमिंग पर गौर करने की ज़रूरत है.