गाड़ी में जिंदा जले चाचा-भतीजा, गांव में पसरा मातम
नूंह. हरियाणा के नूंह जिले के बिसरू गांव में एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. बिसरू गांव के रहने वाले सगे चाचा-भतीजे की फरीदाबाद के छायंसा में केएमपी टोल प्लाजा के पास गाड़ी में आग लगने से मौत हो गई. मौत इतनी भयानक थी कि जिसने भी इस खबर को सुना उसकी रूह कांप गई.
जानकारी के मुताबिक, बिसरू गांव का रहने वाला सोहराब पुत्र खुर्शीद (21) और उनका भतीजा मनीष (22) वर्ष हालाबाद ककराला राजस्थान पिछले काफी दिन से टीएलटी गाड़ी चलाने का कार्य करते थे और अपना परिवार का पालन पोषण करते थे. डीएलटी गाड़ी में रोड़ियां लोड की जाती थी और यूपी जाते थे.
बीते सोमवार की शाम को भी चाचा भतीजा डीएलटी गाड़ी में रोड़ियां लोड कर यूपी जा रहे थे. जैसे ही फरीदाबाद के छायसा केएमपी टोल प्लाजा के पास पहुंचे तो अनियंत्रित होकर गाड़ी रोड के साथ में बने डिवाइडर से टकरा गई और गाड़ी में आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि चंद मिनट में आग ने भयानक रूप ले लिया. इस बीच गाड़ी लॉक हो गई और चाचा-भतीजा जिंदा जल गए. कुछ देर बाद साथ के कुछ ड्राइवरों को पता चला तो पुलिस व मृतकों के परिजनों को सूचना दी. बादज में जले हुए मिले कंकाल को अस्पताल ले जाया गया.
घटना इतनी भयानक थी कि पूरा परिवार ही नहीं, बल्कि पूरा गांव सदमे में है. सोहराब की बुजुर्ग मां का रो- रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि सोहराब ही अपने परिवार के लिए एकमात्र गुजारे का सहारा था. उसे भी ऊपर वाले ने छीन लिया. परिजन और ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि मृतकों के परिवार के लिए आर्थिक मुआवजे की व्यवस्था की जाए.