प्रभा हुसैन ने हैदराबाद में 5 किमी नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हासिल किया प्रथम स्थान

0- महिलाओं के लिए प्रभा हुसैन बनी एक नायाबा मिशाल
0- 56 की उम्र में भी जोशिला जजबा
भिलाई। 5 किमी नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 गोचीबौली स्टेडियम हैदराबाद (तेलंगाना) 8 फरवरी से 11 फरवरी 2024 में आयोजित प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ दुर्ग भिलाई की मास्टर्स महिला एथलीट प्रभा हुसैन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए संपूर्ण भारत में 55+आयु वर्ग में 5किमी रनिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया और 1500मीटर रनिंग में संपूर्ण भारत में दूसरा स्थान हासिल करते हुए छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया ।
प्रभा हुसैन ने स्वर्णिम सवेरा को बताया कि नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियन बनने का सारा श्रेय अपने पति श्री अख्तर हुसैन ,बेटी आफरीन अंजुम हुसैन और बेटा अफरोज इफ्तेखार हुसैन को दिया बेटा अफरोज दिल्ली से हैदराबाद अपनी मां को सपोर्ट ,प्रेरित करने के लिए आए।


प्रभा हुसैन ने कहा परिवार के पूरे सहयोग से ही आज मैं अपने इस मुकाम तक पहुंच पाई हू।
56+ ओल्ड एज प्रभा हुसैन एक महिला होते हुए इनमे अनेक गुण विद्यमान है
साहसी महिला स्काईडाइवर जिन्होने दुबई में 13000 फीट की ऊंचाई से हवाई जहाज से छलांग लगाई।13/8/2022 को।
एथलीट – 5 किमी में और लंबी कूद में पूरे भारत में पहला, 1500 मीटर में दूसरा, और 800 मीटर में तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए ?? चैंपियनशिप का खिताब मिला 10 ,11/2/2023 को।
एनसीसी – गणतंत्र दिवस परेड में 2 बार दिल्ली में शामिल हुई और वहां भी मैराथन में पूरे भारत में दूसरा स्थान प्राप्त किया 1985 और 1987 को।


पंजा कुश्ती में सम्पूर्ण भारत में पहला स्थान प्राप्त किया 1984 को।
अंतर्राष्ट्रीय मैराथन 21 किमी में दूसरा स्थान प्राप्त किया 1987 को ।
बुलेट/जीप करतब
व्यूटयूबर- 18 लाख से ज्यादा व्यूज। 4.67के सब्सक्राइबर।
पशु सेवा।
भारत का सबसे ऊंचा हिमालयन बंग जुपिंग ऋषिकेश में करने वाली भारत की सबसे अधिक आयु वाली 55 वर्षीय पहली महिला बनी 15/4/2023 को।
जे के इंडिया इंटरनेशनल सुपर मॉडल दुबई में क्लासिक कैटेगरी में द्वितीय रनर अप रही। 7/8/2023 को।
76किमी तिरंगा यात्रा जो पद यात्रा था को पूरा करने वाली एकमात्र अकेली महिला बनी 12,13,14/8/2023 को।
भिलाई विधानसभा के विधायक देवेन्द्र यादव , छत्तीसगढ़ मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसियेशन के अध्यक्ष नबी मोहम्मद ,और सभी युवा और मास्टर्स खिलाड़ी दोस्तो ने प्रभा हुसैन को बधाई और शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed