शिमला पहुंचे कांग्रेस के सभी 6 बागी विधायक, 3 निर्दलीय MLA भी साथ

हिमाचल प्रदेश राज्यसभा चुनाव 2024 Live: हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक घटनाक्रम तेज हो गई है. एक तरफ जहां कांग्रेस पार्टी बागी विधायकों को मनाने में जुटी हुई है. वहीं इस बीच नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता जयराम ठाकुर ने बुधवार सुबह 8 बजे के करीब राजभवन जाकर मुलाकात की और राज्य की मौजूदा राजनीतिक हालात से अवगर कराया. इस बीच पंचकूला में मौजूद कांग्रेस पार्टी के 6 नाराज विधायक और 3 निर्दलीय होटल से रवाना हो चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के संपर्क में कांग्रेस के 5 विधायक और 2 मंत्री हैं. हालांकि 6 बागी विधायक पहले से बीजेपी के संपर्क में हैं. दरअसल, दल-बदल कानून से बचने के लिए बीजेपी ने खास रणनीति बनाई हुई हैं.हरियाणा के पंचकूला से रवाना हुए सभी बागी विधायक शिमला पहुंच चुके हैं. साथ में उनके तीन निर्दलीय विधायक भी मौजूद हैं.हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के 6 विधायक और तीन निर्दलीय विधायक पंचकूला के निजी होटल से रवाना हो चुके हैं. होटल से निकल कर सभी विधायक चॉपर से जायेंगे. हालांकि अभी थोड़ा संशय है की ये शिमला जाएंगे या कहीं और.नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से मुलाकात की. इसके बाद राजभवन से बाहर निकलने के बाद जयराम ठाकुर ने कहा, ‘राजयपाल से हमलोग मिले हैं और पूरी घटनाक्रम को बताया है. बजट सत्र पर कटमोशन पर हमने डिवीजन मांगा था. उसके बाद मार्शल लगा दिया है. आज हमारे विधायकों को सस्पेंड किया जा सकता है और जो कांग्रेस के विधायकों ने क्रॉस वोटिंग किया है उनको भी सस्पेंड किया जा सकता है. कांग्रेस बहुमत खो चुकी है’सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि कांग्रेस के नाराज विधायक हवाई मार्ग से शिमला आएंगे. शिमला आकर वह अपनी बात रखेंगे. वहीं नाराज विधायक, खुद को ‘गद्दार’ बुलाए जाने से खफा हैं.  विधायकों ने कहा कि प्रदेशहित्त में भाजपा प्रत्याशी को जीताया है.बीजेपी के नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य हर्ष महाजन ने कहा, ‘BJP गेमचेंजर है. अब जितने अच्छे अच्छे लीडर हैं वो सभी बीजेपी में आ रहे हैं. मुझे सुबह से कईयों के कॉल आए जिनमे मंत्री और विधायक भी हैं. बीजेपी की सरकार आज नहीं तो कल बनेगी.’ इसके अलावा उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अब कांग्रेस की 10-20 साल सरकार नहीं बनने वाली है.पंचकूला से नाराज विधायक शिमला के लिए रवाना हो गए हैं. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के राजेंद्र राणा के साथ नाराज विधायक होटल से रवाना हो गए हैं. सभी नाराज विधायक शिमला आकर अपनी बात रखेंगे.कांग्रेस पार्टी के नाराज विधायक आज शिमला लौटेंगे. नाराज विधायकों ने पार्टी के सामने शर्त रखी है कि आलाकमान अगर सुक्खू को सीएम पद से हटाता है. तभी वो पार्टी में लौटेंगे. हालांकि इन सब मांगों पर राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ही आखिरी फैसला लेंगे.कांग्रेस पार्टी के कुल 6 विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की. इसके अलावा कांग्रेस के 20 विधायकों ने सीएम सुक्खू के प्रति नाराजगी जताई है.नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आज सुबह राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मुलाकात की और राज्य की मौजूदा राजनीति हालात की जानकारी दी. वहीं राजभवन से बाहर निकलने के बाद जयराम ठाकुर ने दावा किया कि सीएम सुक्खू के पास फिलहाल बहुमत नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *