गुजरात तट पर अचानक आई विदेशी नाव,भारी मात्रा में ड्रग्स की गई जब्त, मार्केट वैल्यू हजार करोड़

गुजरात: गुजरात के तट पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब भारतीय नौसेना को अचानक एक विदेशी नाव दिखी. आनन-फानन में गुजरात के तटीय क्षेत्र में इस ईरानी नौके को रोका गया और उस नाव की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान जो चीज मिली, उसे देख भारतीय नौसेना और आतंकवादी विरोधी दस्ते के जवानों का दिमाग हिल गया, क्योंकि मामला ही करोड़ों के खेल का था. इस नाव में कुछ और नहीं बल्कि भारी मात्रा में ड्रग्स था, जिसकी मार्केट वैल्यू हजार करोड़ थी.

दरअसल, आतंकवादी रोधी दस्ते ने भारतीय नौसेना और स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के साथ संयुक्त अभियान में मंगलवार को राज्य के तटीय क्षेत्र में एक ईरानी नौका को रोका और उसके चालक दल के चार ईरानी सदस्यों को हिरासत में लिया, जो कथित तौर पर एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की चरस और अन्य मादक पदार्थ ले जा रहे थे. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.


गुजरात एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मादक पदार्थ की वास्तविक मात्रा नहीं बताई. उन्होंने कहा कि समुद्र में संचालित अभियान के दौरान नौका से चरस समेत अनेक तरह के मादक पदार्थ की बड़ी खेप जब्त की गई है. नौका को तट की तरफ लाया जा रहा है और उसके बुधवार को पोरबंदर पहुंचने की उम्मीद है. बताया गया कि ईरानी नौका से 3 हजार किलो से ज्यादा ड्रग्स जब्त किया गया. अरब सागर से गुजरात एटीएस और एनसीबी समेत सुरक्षा एजेंसियों के संयुक्त ऑपरेशन को यह बड़ी सफलता मिली है

बताया गया कि एटीएस और एनसीबी ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ऑपरेशन चलाया और अरब सागर से एक विदेशी नाव के साथ करीबन 3000 किलोग्राम ड्रग्स के साथ चार क्रू मेम्बर को गिरफ्तार किया. इतना ही नहीं, नाव को भी कब्जे में ले लिया गया है. आरोपियों को ड्रग्स के साथ पोरबंदर लाया गया. हालांकि, इस केस में अभी और जानकारी आने की उम्मीद है. क्योंकि बुधवार दोपहर को इस मामले को लेकर एक कॉन्फ्रेंस होने वाली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *