सगाई के फंक्शन में प्रेमी को बुलाया, खाना खिलाया-शराब पिलाई और सुला दी मौत की नींद

मथुरा. मथुरा में 26 फरवरी को कार के अंदर जले हुए शव मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया. युवक की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जानकारी के मुताबिक युवक को उसकी प्रेमिका के परिवार ने लग्न समारोह में बुलाया था. यहां उसके खूब स्वागत सत्कार किया गया. तरह-तरह के व्यंजन खिलाए और शराब भी पिलाई. इसके बाद उसे मौत के घाट उतार दिया.

26 फरवरी को थाना फरह के नगला दीनदयाल धाम के पास एक जली हुई कार में युवक का शव मिला था. पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच की, जिसमें सबसे पहले कार के चेसिस नंबर के आधार पर पता चला. कार आगरा के विजय तोमर की थी. जब विजय तोमर से जानकारी की, तो पता चला कि कार को भाई का मित्र पुष्पेंद्र यादव मांग कर ले गया था. कासगंज का रहने वाला पुष्पेंद्र आगरा में ट्रांसपोर्ट का काम करता था. उसके प्रेम संबंध आगरा के सिकंदरा इलाके की रहने वाली 19 वर्षीय युवती से हो गए. वह प्रेमिका से मिलने जुलने लगा. इसका जब युवती के पिता अवधेश को चला तो उसने आपत्ति जताई. इसके बाद पुष्पेंद्र अपनी प्रेमिका को 6 महीने पहले भगा ले गया. इस पर पिता ने थाना सिकंदरा में पुष्पेंद्र के खिलाफ अपहरण का मुकद्दमा दर्ज करा दिया था.

दोनों के वापस आने के बाद लड़की ने पुष्पेंद्र के खिलाफ बयान दिया. जिसके बाद पुष्पेंद्र ने कोर्ट से अग्रिम जमानत ले ली. इसके बाद पुष्पेंद्र प्रेमिका पर शादी करने के लिए दबाव बनाने लगा. इसकी जानकारी डॉली ने अपने पिता अवधेश यादव, मां भूरी देवी और भाई राजेश को दी. युवती का पिता सिकंदरा थाना का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है और उस पर मथुरा के थाना फरह में अपहरण का भी मुकद्दमा दर्ज है. इस मामले में उसे आजीवन कारावास की सजा भी हो चुकी है. अवधेश की जमानत भी मृतक पुष्पेंद्र ने ही कराई थी.

पुष्पेंद्र ने युवती पर दबाव बनाने के लिए कॉल किया. इससे परेशान हो कर उसने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया. इसके बाद पुष्पेंद्र ने अलग-अलग 30 नंबरों से कॉल की. युवती के पिता अवधेश ने इस बीच उसकी शादी राजस्थान के एक युवक से तय कर दी. पुष्पेंद्र को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने शादी तुड़वाने की बात कही. जिसके बाद युवती और उसके परिवार वालों ने पुष्पेंद्र की हत्या की साजिश रची. 26 फरवरी को डॉली की लग्न सगाई थी. इसी दिन अवधेश ने बेटी से फोन कराकर पुष्पेंद्र को घर बुलाया. जहां उसे शराब पिलाई. अधिक नशे में होने पर पुष्पेंद्र की युवती, उसकी मां भूरी देवी, पिता अवधेश और भाई राजेश ने गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद रात 10 बजे से करीब 3 बजे तक शव को घर में छिपाए रखा. रिश्तेदारों के जाने के बाद पुष्पेंद्र का शव उसी की गाड़ी में रखा और सभी चल दिए उसे ठिकाने लगाने.

शव को ठिकाने लगाने के लिए निकले आरोपी फरह के समीप पहुंचे तो उस समय तक 4 बज गए. आरोपियों को लगा कि दिन निकलने वाला है कोई देख लेगा तो वह राजस्थान जाने के लिए नगला दीनदयाल धाम से होते हुए जाने लगे. इसी दौरान नगला दीनदयाल धाम से कुछ आगे चलते ही इन्होंने नहर की पटरी पर कार को खड़ा किया और उसे आग लगा दी. इसके बाद चारों अपनी गाड़ी से वापस आ गए. मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि वारदात का खुलासा करते हुए मृतक की प्रेमिका उसकी मां भूरी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वारदात के बाद से फरार अवधेश और राजेश की तालाश की जा रही है. जल्द ही दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *