पुलिस एनकाउंटर में मारे गए सिपाही के हत्यारे बदमाश की बेटी की बड़े ही धूमधाम से पुलिस ने करवाई शादी

जालौनः यूपी पुलिस महकमे के जिस सिपाही की बदमाश ने निर्मम हत्या कर पूरे यूपी में सनसनी फैला दी थी. उसी यूपी पुलिस ने सिपाही के हत्यारे बदमाश की बेटी की शादी धूमधाम से करवा दी. हालांकि ये सुनने में बड़ा अजीब है, लेकिन ये सच है. मामला जालौन पुलिस से जुड़ा है. पिछले साल मई के महीने में दो अपराधियों ने उरई पुलिस के सिपाही की निर्मम हत्या कर दी थी. इस सनसनीखेज वारदात के कुछ ही दिन के बाद जालौन पुलिस ने सिपाही के हत्यारों का फुल एनकाउंटर कर दिया था. दोनों बदमाशों का फुल एनकाउंटर करने वाली जालौन पुलिस के सामने ऐसी कौन सी परिस्थिति बनी, जिसके बाद जालौन पुलिस ने ही सिपाही की हत्या करने वाले एक बदमाश की बेटी की शादी धूमधाम से करवा दी.

जालौन पुलिस ने पुलिस एनकाउंटर में मारे गए सिपाही के हत्यारे बदमाश की बेटी की बड़े ही धूमधाम से शादी करवा दी. शादी में विवाह घर से लेकर दान दहेज और खाने-पीने की सारी व्यवस्था जालौन पुलिस की तरफ से की गई थी. पुलिस ने मारे गए बदमाश की बेटी की शादी पर तकरीबन पांच लाख रुपये खर्च किए. आपको बता दें कि पूरा मामला जालौन जिले के उरई कोतवाली क्षेत्र का है, जहां पर बीते साल 10 मई 2023 को उरई कोतवाली क्षेत्र मे तैनात सिपाही भेदजीत सिंह की बदमाशों ने निर्मम तरीके से हत्या कर दोनों हत्यारोपी मौके से फरार हो गए थे. जिसके बाद जालौन पुलिस ने सिपाही की हत्या करने वाले 2 बदमाशों कल्लू और रमेश को 14 मई 2023 को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया था.

मारे गए बदमाश रमेश का परिवार बेहद गरीब था. उसके परिवार में 2 बेटे और 1 बेटी थी. पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए मृतक बदमाश रमेश की पत्नी को उसकी बेटी की शादी कराने का भरोसा जालौन पुलिस ने दिया था. दोनों बदमाश के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के तकरीबन 10 महीने बाद जालौन पुलिस के अधिकारियों ने मृतक हत्यारे बदमाश रमेश के परिवार को किया गया वादा 2 मार्च को पूरा करा दिया. मृतक बदमाश रमेश की बेटी शिवानी की शादी उरई नगर के जानकी पैलेस उत्सव मैरेज हाल में धूमधाम से करा दीमृतक बदमाश की बेटी की शादी मे पुलिस के आलाधिकारी शामिल हुए. पुलिस अधिकारियो ने ही शादी समारोह से जुड़ी हुई सभी व्यवस्थाओं को भी देखा. शादी में पूरा खर्चा करीब 5 लाख रुपये हुआ, जिसको जालौन पुलिस के अधिकारियों ने उठाया. शादी में बाइक से लेकर फ्रिज, टीवी, कूलर, बेड, शोफा सेट के अलावा दान दहेज का पूरा सामान जालौन पुलिस की तरफ से दिया गया. जालौन पुलिस की इस मानवीय पहल की चर्चा पूरे बुंदेलखंड में जोर-जोर से है. वहीं जालौन पुलिस के अधिकारियों के जरिये कराई गई इस शादी को लेकर मृतक की पत्नी तारा देवी, बेटी शिवानी ने कहा कि वो इस शादी से बहुत खुश है और इस शादी का पूरा इंतजाम जालौन पुलिस के अधिकारियों के द्वारा किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *