अयोध्या में अब नहीं चलेगी ई-रिक्शा चालकों की मनमानी, प्रशासन ने रेट किए तय
अयोध्या: रामनगरी में संचालित ई-रिक्शा वाहन यहां आने वाले राम भक्तों से मनमाना किराया वसूलते थे. लेकिन अब ई-रिक्शा चालकों की मनमानी पर अंकुश लगेगा. इसको लेकर यातायात विभाग ने ई-रिक्शा चालकों के लिए एक किराया रेट जारी किया है. जिससे अब ई-रिक्शा चालक अयोध्या आने वाले राम भक्तों से अधिकतम किराया नहीं ले सकेंगे. दरअसल, रामनगरी दर्शन-पूजन को आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों से ई-रिक्शा चालक मनमाना किराया वसूलते थे. गैर प्रांत के लोगों से रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डा समेत अन्य गंतव्य स्थलों तक पहुंचाने के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही थी. जहां पहले किराया ₹10 हुआ करता था,वहीं उसको बढ़ा करके ई-रिक्शा चालक 20 से ₹50 लेते थे. लेकिन अब यातायात प्रशासन ने बाकायदा एक रेट लिस्ट जारी की है. इसके हिसाब से अयोध्या आने वाले राम भक्तों से ई-रिक्शा वाले किराया ले सकेंगे.
जिसमें साकेत पेट्रोल पंप ओवर ब्रिज चौराहे से हनुमान गुफा नया घाट चौराहे तक ₹10 किराया होगा. तो नया घाट चौराहा पुराना शरीर पुल से लड़ मंडी तिराहा तक ₹15 किराया होगा. हनुमान गुफा चौराहे से रामघाट चौराहे तक ₹10 किराया होगा. हनुमान गुफा चौराहे से साथी तिराहा तक ₹20 किराया होगा. इसके अलावा हनुमान गुफा चौराहे से चूड़ामणि चौराहा तक ₹20 किराया तय किया गया है.
हनुमान गुफा चौराहे से उदय चौराहे तक ₹30 , बालू घाट बैरियर तिराहा से रामघाट चौराहा तक ₹10 , बालू घाट बैरियर तिराहा से दंत धवन कुंड तिराहा तक ₹20, बालू घाट बैरियर तिराहा से छोटी छावनी प्रमोद बान तक ₹20, रेलवे स्टेशन तक ₹20, विद्या कुंड वाया जैन मंदिर तक ₹25, मुहावरा बाईपास बैरियर से टेढ़ी बाजार चौराहे तक ₹10, मुहावरा बाईपास से चूड़ामणि चौराहा तक ₹10, मुहावरा बाईपास से हनुमान गुफा चौराहे तक ₹30 तो वहीं गोलाघाट से तुलसी उद्यान तक ₹10 तथा अयोध्या धाम में दर्शन पूजन करने वाले भक्तों को रिजर्व के लिए ₹400 किराया निर्धारित किया गया है.