फिर बने बारिश, बर्फबारी के आसार
चंडीगढ़, 5 फरवरी (Swarnim Savera) ,,, फरवरी माह के दूसरे सप्ताह की शुरुआत बूंदाबांदी से हो सकती है। सोमवार को जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी एवं निचले इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई गयी है। इसके साथ ही एक-दो दिन में हरियाणा, पंजाब के कुछ इलाकों में भी बूंदाबांदी की संभावना जताई गयी है। मौसम का यह मिजाज पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण बदलेगा। मौसम की जानकारी देने वाली वेबसाइट्स के मुताबिक बूंदाबांदी से तापमान में मामूली गिरावट आएगी। उसके बाद तेज धूप से धीरे-धीरे मौसम में गर्मी आने लगेगी।
इस बीच, पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में सर्दी का नजारा अभी जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब के अमृतसर में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में 9.7, बठिंडा में 6.6, पठानकोट में 8.8 और पटियाला में 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हरियाणा के हिसार में न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस और अंबाला में 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी तरह, नारनौल, रोहतक, भिवानी और सिरसा में न्यूनतम तापमान क्रमश: 9.5, 9.8, 9.0 और 6.4 डिग्री सेल्सियस रहा। पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी एवं केंद्र-शासित प्रदेश चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। गौर हो कि पश्चिमी विक्षोभ का बड़ा असर गत 26 जनवरी से 1 फरवरी के बीच दिखा। इस दौरान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 65.3 मिमी बारिश/बर्फ, हिमाचल में 33.3 मिमी वर्षा और उत्तराखंड में 17.1 मिमी बारिश हुई।