पंजाब फिर शर्मसार: नाभा के सरकारी कॉलेज में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, प्रिंसिपल के रूम में हुई हैवानियत
पटियाला /- पंजाब के नाभा में एक सरकारी कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की वारदात का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वारदात को प्रिंसिपल के कमरे में अंजाम दिया गया। मामला 27 मार्च का है लेकिन इसकी शिकायत अब दर्ज की गई है। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एक आरोपी का नाम दविंदर सिंह निवासी ककराला, नाभा है।
बहाने से बुलाया था प्रिंसिपल के कमरे में
जानकारी के अनुसार, छात्रा को दविंदर सिंह ने कुछ बात करने के बहाने प्रिंसिपल के कमरे में बुलाया था। जब वह वहां गई तो वहां दो अन्य आरोपी भी थे। तीनों आरोपियों ने उससे गैंगरेप किया।
तरनतारन में महिला को अर्धनग्न कर गलियों में दौड़ाया था
पंजाब में महिलाओं के साथ अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कुछ दिन पहले ही बेटी की लव मैरिज से नाराज परिजनों ने युवक की मां के कपड़े फाड़ दिए थे और अर्धनग्न अवस्था में सड़क पर घुमाया था। आरोपियों ने उसका वीडियो वायरल कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।
हाईकोर्ट ने की थी तल्ख टिप्पणी
वहीं मामला हाईकोर्ट भी पहुंचा था। कोर्ट ने इस मामले में बेहद तल्ख अंदाज में टिप्पणी करते हुए कहा था कि तरनतारन की घटना ने हमें महाभारत काल की याद दिला दी, द्रौपदी का चीरहरण होने पर पांडव व भीष्म पितामह मौन थे। इस मौन का परिणाम महाभारत के युद्ध में लाखों लोगों की मौत के रूप में सामने आया था। आज सदियों बाद कानून के राज में प्रशासन की नाक तले हुई इस प्रकार की घटना होने पर हम मूकदर्शक नहीं बने रह सकते। प्रेम विवाह करने वाले लड़के की मां को अर्धनग्न कर सड़कों पर घुमाने को लेकर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए यह टिप्पणी की है। हाईकोर्ट ने अब 30 अप्रैल तक पंजाब सरकार को इस बारे में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया है।