नेताओं से राजदूत तक, ईद मनाने नमाजी-रोजेदारों के बीच पहुंचे बड़े चेहरे, तस्वीरों में देखें जश्न
नई दिल्ली /- आज देशभर में ईद-उल-फितर धूमधाम से मनाई जा रही है। कल देश में शव्वाल महीने का चांद नजर आया। वहीं, कई राज्यों में कल भी ईद मनाई गई। गुरुवार को दिल्ली के जामा मस्जिद में काफी संख्या में लोग पहुंचे और एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। ईद पर मुस्लिम समाज के लोगों ने ईदगाह में ईद की नमाज अदा कर अमन की दुआ मांगी। मुस्लिम समाज के लोग नए-नए परिधानों को पहन कर ईदगाह एवं मस्जिदों में नमाज अदा करने पहुंचे। नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर अमन एवं चैन की दुआ की।एक माह चले पवित्र रमजान के बाद बुधवार शाम आखिर ईद के चांद के दीदार हो गए इसलिए देश के अधिकांश हिस्सों में आज ईद मनाई जा रही है। दिल्ली की जामा मस्जिद और फतेहपुरी मस्जिद के इमामों ने दिल्ली समेत देशभर में चांद देखे जाने की तस्दीक कर दी। चांद देखे जाने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी। इसके बाद लोग ईद की खरीदारी में मशगूल हो गए। वहीं, ईद-उल-फितर के मौके पर दिल्ली के सीलमपुर, जाफराबाद, वेलकम और मुस्तफाबाद इलाकों में ड्रोन कैमरे से हवाई निगरानी की जा रही है।
चांद दिखने के बाद लोगों ने ईद की बची हुई तैयारियां शुरू कर दीं। लोग इत्र, टोपी, सेवइयां और दूसरे ड्राइफ्रूट खरीदते हुए नजर आए। पुरानी दिल्ली के अलावा, जामिया नगर, सीलमपुर, जाफराबाद, निजामुद्दीन समेत दूसरे बाजारों में भीड़ बढ़ गई। यह सिलसिला पूरी रात चला। ईद को लेकर बच्चे खासे उत्साहित दिखे।पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कश्मीरी गेट स्थित पंजा शरीफ दरगाह में नमाज अदा की।वहीं, ईद-उल-फितर के मौके पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन पार्लियामेंट स्ट्रीट मस्जिद में नमाज अदा करने पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं सभी को ईद की मुबारकबाद देता हूं। सब लोग मिलकर ईद मनाएं। देश में तरक्की हो, खुशहाली हो और देश आगे बढ़े।भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गारसेटी ने ईद की बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी साझा करते हुए रमजान के दौरान दोस्तों और सहकर्मियों के लिए आयोजित की गई इफ्तार पार्टी की यादें ताजा कीं। उन्होंने कहा कि यह महीना भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक विविधता का उत्सव रहा है। यह देखना सुखद है कि रीति-रिवाज और परंपराएं लोगों को एक साथ कैसे लाती हैं।