ईद की नमाज में पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, तेज प्रताप ने ताजमहल के साथ पोस्ट की अपनी तस्वीर
पटना /- बिहार समेत पूरे देश में आज ईद-उल-फितर धूमधाम से मनाई जा रही है। बुधवार शाम शव्वाल महीने का चांद नजर आया। आज पटना के गांधी मैदान में 30 हजार से अधिक लोग पहुंचे और एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद की नमाज अदा कर अमन की दुआ मांगी। वहीं अन्य पटना समेत सभी जिलों में लोग नए-नए परिधानों को पहन कर ईदगाह एवं मस्जिदों में नमाज अदा करने पहुंचे। नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर अमन एवं चैन की दुआ की।
राज्य में सुख, शांति एवं समृद्धि आए
ईद की नमाज में सीएम नीतीश कुमार भी शामिल हुए। सीएम करीब 15 मिनट यहां रहे। उन्होंने सभी मुबारकबाद दिया। सीएम नीतीश ने कहा कि ईद के मौके पर प्रदेश एवं देशवासियों को तथा विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को शुभकामनाएं। खुदा इस मुबारक दिन पर हम सब पर अपनी रहमतों की बारिश करें और राज्य में सुख, शांति एवं समृद्धि आए। वहीं पूर्व मंत्री और डिप्टी सीएम तेज प्रताप यादव ताजमहल के साथ अपनी तस्वीर शेयर की। उन्होंने लिखा कि चांद की रौशनी से सजे दिल, ईद का त्योहार मुबारक हो आप सभी को।
मुजफ्फरपुर में सड़क पर लोगों ने अदा की ईद की नमाज
मुजफ्फरपुर जिले में भी शहर से लेकर गांव तक ईद की धूम है। मुस्लिम समुदाय के लोग ईद की नमाज पढ़ने को लेकर मस्जिद और ईदगाह में उमड़ पड़े। शहर के पीएनटी चौक स्थित बड़ी ईदगाह पर नमाज पढ़ने को लेकर नमाजियों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था। पूरे जिले में सुरक्षा के मद्देनजर 350 से भी अधिक चौक चौराहे पर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। ईद के मुबारक और बधाई देने के लिए बड़ी संख्या में दूसरे समुदाय के लोग भी पहुंचे। शहर के प्रसिद्ध जामा मस्जिद नूरी मस्जिद और विभिन्न मस्जिद और ईदगाह में सैकड़ों की संख्या में जुटे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा किया और एक दूसरे को बधाई दी।