प्रापर्टी डीलर ने की सुसाइड: पत्नी बोली- बैंकों की किस्तें छूटीं…सूदखोर भी कर रहे थे परेशान

कानपुर /- शेयर ट्रेडिंग में घाटे और कर्ज से परेशान होकर रावतपुर के केशवपुरम में रहने वाले प्रापर्टी डीलर अंकित अग्रवाल (37) ने मंगलवार रात पिस्टल से सीने में गोली मारकर जान दे दी। सुबह उठे बेटे को लगा कि पापा दरवाजा बंद करके सो रहे हैं। जब पत्नी उरई से लौटी तो दरवाजा तुड़वाया।

अंदर खून से लथपथ शव और पास में ही पिस्टल पड़ी मिली। कूल्हे खराब होने की वजह से अंकित चलने फिरने में असमर्थ था। शेयर ट्रेडिंग में नुकसान की वजह से कई प्राइवेट बैंकों और सूदखोरों से लाखों रुपये का कर्ज ले रखा था। हर माह करीब 50 से 60 हजार रुपये किस्त जाती थी। समय से किस्तें न जा पाने और सूदखोरों के तगादों से तनाव में था।

अंकित अग्रवाल पत्नी सौम्या उर्फ महक गुप्ता, बेटे सार्थक और बेटी किंजल के साथ केशवपुरम जे सेक्टर में डॉ. पीएन निगम के मकान में किराये पर रहता था। प्रापर्टी डीलिंग के साथ ही शेयर ट्रेडिंग भी करता था। पत्नी सौम्या का सिलिंडर चौराहे के पास ब्यूटी पार्लर है। सौम्या ने बताया कि मंगलवार को ब्यूटीशियन का काम करने उरई गई थी।

दरवाजा खटखटाने के बाद कोई आहट नहीं हुई
पति और दोनों बच्चे घर पर थे। बुधवार सुबह जब उरई से लौटी, तो जिस कमरे में अंकित सोया था, उसका दरवाजा अंदर से बंद था। कई बार खटखटाने के बाद कोई आहट नहीं हुई, तो मकान मालिक व अन्य पड़ोसियों को बुलाया। इसके बाद दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई, तो अंकित का शव बेड पर पड़ा हुआ था।

गोली से हार्ट पंक्चर होने की वजह से मौत
उसके पास में ही शराब की बोतल और पिस्टल भी पड़ी थी। सूचना पर फोरेंसिक टीम संग मौके पर पहुंची पुलिस ने साक्ष्य जुटाए हैं। पिस्टल कहां से आई, इस बिंदु पर भी जांच की जा रही है। वहीं, पोस्टमार्टम में गोली से हार्ट पंक्चर होने की वजह से मौत की पुष्टि हुई है।

बेटा बोला- उसे लगा किचन में कुछ गिरा है
11 साल के बेटे सार्थक ने बताया कि रात करीब एक बजे उसे कोई आवाज सुनाई दी थी। उसे लगा कि किचन में कुछ गिरा है। वहां जाकर देखा तो सबकुछ ठीक था। इसके बाद पापा के कमरे के दरवाजे को धक्का दिया, नहीं खुला तो वापस अपने कमरे में आकर सो गया। उसे अंदाजा नहीं था कि गोली चली है।

अंकित ने सौम्या से किया था प्रेम विवाह
अंकित की सास रीता गुप्ता ने बताया कि बेटी सौम्या की शादी बड़ौदा निवासी प्रमोद कुमार से हुई थी। दोनों के छह साल की बेटी और एक बेटा सार्थक है। प्रमोद से अनबन होने पर सौम्या बेटे सार्थक को लेकर कानपुर आ गई और अंकित से प्रेम विवाह कर लिया था। इसके बाद से दोनों साथ रह रहे थे। तब अंकित के कूल्हे ठीक थे।

इसी माह नए फ्लैट में होना था शिफ्ट
सास रीता ने बताया कि अंकित ने श्यामनगर का फ्लैट बेचकर कल्याणपुर में खरीदा था। इसी महीने शिफ्ट होना था। अंकित की मां की तीन महीने पहले कैंसर से मौत हो गई थी। पिता योगेंद्र अग्रवाल का पहले ही निधन हो चुका है। परिवार में अंकित अकेला ही बचा था। पत्नी सौम्या ने बताया कि डिप्रेशन में चल रहे पति अंकित अक्सर नशे की हालत में बच्चों के सामने तमंचा निकालकर जान देने की बात करते थे।

दोनों की मोहल्ले में नहीं थी किसी से बोलचाल
मकान मालिक डॉ. पीएन निगम और पड़ोसियों ने बताया कि अंकित सीमित व्यवहार का था। पत्नी के दुकान जाने के बाद बच्चे और वह घर पर रहते थे। घर में काम करने वाली या दूध देने वाले के आने पर ही दरवाजा खुलता था। पैरों में दिक्कत होने के चलते वह गाड़ी में बैठकर ही कहीं जाता था। वहीं आसपास के लोगों को भी जब पता चला कि अंकित ने आत्महत्या कर ली है, तो उन्हें भी यकीन नहीं हुआ।

बैंकों की किस्तें छूटीं, सूदखोर भी कर रहे थे परेशान
सौम्या ने बताया कि अंकित के चलने फिरने में असमर्थ होने के बाद प्रापर्टी डीलिंग के काम में ज्यादा कमाई नहीं थी। शेयर ट्रेडिंग में भी लगातार घाटा हो रहा था। इसके चलते कई प्राइवेट बैंक, कंपनियों और सूदखोरों से लोन ले ले रखा था। उसके नाम से भी 13 लाख का लोन है। लोन की किस्तें भी समय से नहीं जा पा रहीं थीं, सूदखोर अलग से परेशान कर रहे थे। घर के अंदर घुसकर बेइज्जती करने लगे थे। इसी वजह से अंकित डिप्रेशन में आ गया था। हाउसिंग लोन, कार लोन, अन्य छोटे लोन मिलाकर 50 से 60 हजार रुपये की किस्त चल रही थी। तीन महीने से वही किस्त भर रही थी।

पुलिस को मौके से एक पिस्टल, 17 कारतूस और शराब की बोतल मिली है। मृतक का मोबाइल कब्जे में लेकर सूदखोरी के बिंदु पर जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।  -अभिषेक कुमार पांडेय, एसीपी कल्याणपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed