स्टेट अंडर-17 फीडे रेटेड चेस चैंपियनशिप आज से भिलाई में

-आयोजन को लेकर प्रदेश के शतरंज खिलाडियों में जबरदस्त उत्साह, रिकॉर्ड एंट्री
दुर्र्ग । ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के निर्देशन तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के तत्वावधान व प्रदेश संघ के महासचिव विनोद राठी के मार्गदर्शन मे जिला शतरंज संघ दुर्ग द्वारा प्रदेश में पहली बार अंडर-17 आयु समूह की फीडे रेटिंग शतरंज चयन स्पर्धा एवम जिला स्तरीय अंडर 13 ओपन एवम गल्र्स स्पर्धा का आयोजन सेक्टर 5 भिलाई स्थित आंध्रा भवन में किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन कल दोपहर 12 अप्रैल को दोपहर 12 बजे आंध्रा साहित्य समिति के सचिव टी एस राव दुर्ग लोहाणा महाजन समिति की महिला इकाई की अध्यक्ष श्रीमती पूनम राजा प्रदेश शतरंज संघ के कोषाध्यक्ष प्रदीप दास,सहसचिव सुबोध कुमार सिंह,चीफ आर्बिटर रॉकी देवांगन के आतिथ्य में किया जाएगा। जिला शतरंज संघ दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त चैंपियनशिप दुर्ग में होने वाली थी जिसे कुछ कारणवश स्थगित कर भिलाई सेक्टर 5 स्थित आंध्रा भवन में इसका आयोजन किया जा रहा है। आयोजन को लेकर प्रदेश के शतरंज खिलाडियों में जबरदस्त उत्साह है। स्पर्धा में अंडर 17 रेटेड ओपन एवम गल्र्स चेस चैंपियनशिप में लगभग 110 खिलाड़ी एवम जिला स्तरीय अंडर 13 ओपन एवम गल्र्स चेस टूर्नामेंट में लगभग 40 खिलाडियों ने भाग लिया है। स्पर्धा में आदिवासी अंचल बस्तर,सरगुजा के अलावारायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, महासमुंद, मुंगेली, राजनांदगांव, दुर्ग भिलाई सहित प्रदेश के अन्य जिले के खिलाड़ी शामिल है।
स्पर्धा के प्रथम 2 बालक व 2 बालिका खिलाडिय़ों का चयन राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए किया जायेगा। स्पर्धा में दोनो केटेगरी के लिए अलग-अलग पुरस्कार की व्यवस्था की गई है जिसमे प्रथम पुरस्कार 7000 व ट्रॉफी, द्वितीय 5000 व ट्रॉफी, तृतीय 3000 व मोमेंटो, चतुर्थ 2000 व मोमेंटो प्रदाय किया जाएगा। इसी तरह से समान ईनाम की राशि व ट्रॉफी ओपन केटेगरी में भी प्रदान किए जायेंगे। स्पर्धा में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी को ई सर्टिफिकेट व मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।
बस्तर संभाग व सरगुजा संभाग के लिए स्पेशल प्राइज के तहत 1500-1500 रुपए की नगद राशि व मोमेंटो प्रदान किए जायेंगे । जिला स्तरीय 13 ओपन एवम गल्र्स शतरंज टूर्नामेंट में अंडर 7, 9, 11 एवम अंडर 13 में प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडि़ओ को मोमेंटो प्रदान किया जाएगा। उक्त चैंपियनशिप के मुख्य निर्णायक रॉकी देवांगन एवम सीनियर नेशनल आर्बिटर दिव्यांशु उपाध्याय हैं। आयोजन की तैयारी में जिला शतरंज संघ के पदाधिकारी ललित वर्मा, एसके भगत, चित्रांश अग्रवाल, जयंता दास, आरके ताम्रकार, दिनेश जैन, इम्तियाज अली, संजय खंडेलवाल, मोरध्वज चंद्राकर सहित अन्य लोग जुटे हुए हैं।
——

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed