सड़क हादसे में दिल्ली के दो परिवारों के चार लोगों की मौत, बांके बिहारी दर्शन के लिए आये थे सब
मथुरा /- आगरा-दिल्ली हाईवे के जैंत थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार दोपहर ट्रक की टक्कर से कार में सवार दिल्ली के चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक परिवार के मां-बेटे और दूसरे परिवार से मां और मासूम बेटी शामिल हैं। दोनों परिवार वृंदावन में बांके बिहारी के दर्शन कर दिल्ली लौट रहे थे।
एक मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत सीए विशाल त्यागी बसई दारापुरा, मोतीनगर से पत्नी प्रीति (26), बेटी दिविसा (4 माह), सेमसुदा कॉलोनी पंजाबी बाग निवासी दोस्त दीपक कन्नौजिया (32), उनकी मां स्नेहलता और पिता ज्ञानचंद के साथ बांके बिहारी के दर्शन करने के लिए कार से आए थे। दोपहर 2:40 बजे वापसी के दौरान अल्हेपुर कट से जैसे ही दिल्ली वाली लेन पर पहुंचे, पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार चला रहे विशाल और आगे बैठे ज्ञानचंद बच गए।
सीट बेल्ट ने बचा ली विशाल और ज्ञानचंद की जान
विशाल ने बताया कि वह और दीपक के पिता ज्ञानचंद ने सीट बेल्ट लगा रखी थी, जिससे दोनों की जान बच गई। सीट बेल्ट लगी होने से एयर बैग खुल गए थे। हालांकि टक्कर इतनी तेज थी कि एयरबैग से टकराने के बाद दोनों बेहोश हो गए। हादसे की जानकारी मिलने पर मथुरा पहुंची प्रीति की बहन प्रिया शव देखकर अस्पताल में बेहोश हो गई।