छत्तीसगढ़ की 7 सीटों पर नॉमिनेशन आज से; 19 अप्रैल तक नामांकन की आखिरी तारीख, अधिसूचना जारी

रायपुर /- लोकसभा चुनाव 2024 के तहत छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। आज शुक्रवार से सभी 7 लोकसभा सीटों पर नामांकन शुरू हो गया है। 19 अप्रैल तक नामांकन फार्म लिये जाएंगे। नाम वापसी की अंतिम तिथि 22 अप्रैल दोपहर 3 बजे तक है। रिटर्निंग ऑफिसर और कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आज शुक्रवार सुबह 11 बजे रायपुर लोकसभा के निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी है। आज से प्रत्याशियों का नामांकन भी शुरू हो गया है। निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशी 19 अप्रैल तक अपना नामांकन रिटर्निंग ऑफिसर या सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के सामने जमा करा सकते हैं। उम्मीदवारों के पास नामांकन करने के लिए केवल पांच दिन शेष बचे हैं। 12 से 19 अप्रैल तक नामांकन फार्म लिये जाएंगे, क्योंकि 13,14, 17 को शासकीय अवकाश होने से नामांकन नहीं लिये जाएंगे। यानी प्रत्याशियों के पास केवल पांच दिन का ही समय बचा है। 

19 अप्रैल तक तय समय में मिले नामांकन पत्रों की स्क्रूटनिंग 20 अप्रैल को की जाएगी। प्रत्याशी खुद ही या अपने किसी प्रस्तावक या लिखित पत्र द्वारा घोषित अपने निर्वाचन अभिकर्ता के माध्यम से लिखित सूचना पर अपना नाम वापस ले सकते हैं। नाम वापसी की अंतिम तिथि 22 अप्रैल को दोपहर 3 बजे तक है। प्रत्याशी सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 2 कलेक्टर न्यायालय में जमा कर सकते हैं । शासकीय अवकाश के दिनों में नामांकन नहीं लिया जाएगा। 

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
प्रत्याशी स्वयं या उसके किसी प्रस्तावक की ओर से निर्वाचन के लिए नामांकन जमा करा सकते हैं। नामांकन पत्र प्रारूप भी कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 2 से ही लिये जा सकेत हैं। इसके साथ ही रायपुर क्षेत्र के लोकसभा सदस्य के निर्वाचन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। अधिसूचना हिन्दी और अंग्रेजी दो भाषाओं में जारी की गई है। रिटर्निंग ऑफिसर और सभी सहायक रिटर्निंग ऑफिसर्स के कार्यालयों के सूचना पटल पर सार्वजनिक भी कर दी गई है। अंतिम रूप से निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी की सूची भी इसी दिन जारी होगी। जारी अधिसूचना के मुताबिक, प्रत्याशी केवल पांच लोगों के साथ ही नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है। नामांकन को लेकर प्रशासन के सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं। रैली और भीड़भाड़ होने पर रूट डायवर्ट किये जा सकते हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती  रहेगी।

तीसरे चरण में इन सात सीटों पर होगा नामांकन 

  1. रायपुर
  2. दुर्ग
  3. बिलासपुर
  4. कोरबा
  5. रायगढ़ 
  6. जांजगीर-चांपा
  7. सरगुजा

रायपुर में 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक चुनाव
रायपुर लोकसभा क्षेत्र के लोकसभा सदस्य के निर्वाचन के लिए मतदान सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों में बनाये गये मतदान केंद्रों पर मंगलवार 7 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed