Pappu Yadav Affidavit : पप्पू यादव के पास 12 करोड़ की संपत्ति, तीन राज्यों में जमीन-घर, 41 मामले भी चल रहे
नई दिल्ली /- इन दिनों लोकसभा चुनाव की सरगर्मी है। तमाम सियासी दल अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार में जुट गए हैं। उधर पहले और दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। तीसरे चरण के लिए नामांकन भी शुक्रवार से शुरू हो गया। इस बीच, कई चर्चित चेहरों ने भी अपने नामांकन कर दिया है। बिहार की पूर्णिया सीट भी चर्चा में है। यहां से पूर्व सांसद पप्पू यादव निर्दलीय मैदान में हैं।
संपत्ति बढ़ी या घटी?
56 साल के पप्पू यादव ने अपने शपथ पत्र में कुल 12.08 करोड़ रुपये की संपत्ति बताई है। 2019 में पप्पू यादव उर्फ राजेश रंजन ने 11.95 करोड़ रुपये की संपत्ति बताई थी। 2014 में पप्पू के पास कुल 8.12 करोड़ रुपये की संपत्ति थी। बीते 10 साल में उनकी संपत्ति में करीब चार करोड़ का इजाफा हुआ है।
पूर्व सांसद की सालाना कमाई
कमाई की बात करें तो 2018-19 में पूर्व सांसद की कुल कमाई 12.41 लाख रुपये थी। अगले वित्त वर्ष में उनकी कमाई में कमी आई। 2019-20 में ये घटकर 4.50 लाख रुपये हो गई। 2020-21 में पप्पू यादव की कमाई में इजाफा हुआ और ये 11.43 लाख रुपये हो गई। वहीं, 2021-22 में पूर्व सांसद की कमाई घटकर 4.49 लाख रुपये रह गई। 2022-23 में बढ़कर 4.69 लाख रुपये हो गई।
पत्नी रंजीत रंजन की आय
पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन की कमाई 2018-19 में 6.75 लाख रुपये थी। अगले वित्त वर्ष 2019-20 में सांसद की कमाई में इजाफा हुआ और यह 12.41 लाख रुपये हो गई। 2020-21 में रंजीत रंजन की कमाई 3.35 लाख रुपये रही। वहीं, 2021-22 में सांसद की कमाई 4.36 लाख रुपये रही। 2022-23 में घटकर 4.05 लाख रुपये हो गई।
इसके अलावा पप्पू यादव ने अपने हलफनामे में बेटे सार्थक रंजन की सालाना कमाई की जानकारी दी है। शपथ पत्र के अनुसार, वित्त वर्ष 2019 से 2022 के बीच में सार्थक को कुल 8.13 लाख रुपये की कमाई हुई।
नकदी और बैंक खातों की राशि
अपने शपथ पत्र में पप्पू यादव ने बताया है कि इस समय उनके पास 3.16 लाख रुपये नकद हैं। उनकी सांसद पत्नी के पास 2.77 लाख रुपये की नकद है। पप्पू यादव के बैंक में 15.11 लाख रुपये जमा किए हैं। वहीं, रंजीत के बैंक खातों में 59.58 लाख रुपये जमा हैं। पप्पू यादव के बेटे सार्थक के नाम 15.53 लाख रुपये जमा है।
पप्पू यादव के नाम 7.91 लाख रुपये और पत्नी रंजीत के नाम 13.36 लाख रुपये की बीमा पॉलिसी है। वहीं, हिंदू अविभक्त कुटुंब की 2.74 लाख रुपये की बीमा पॉलिसी है। हलफनामे के मुताबिक, पूर्व सांसद के पास चार लाख रुपये की इनोवा कार है। वहीं, रंजीत रंजन के नाम पांच लाख रुपये की हार्ले डेविडसन बाइक है।
सोने के गहने
पप्पू यादव के पास 204 ग्राम सोने के गहने हैं, जिसका मूल्य 12.25 लाख रुपये बताया गया है। पत्नी रंजीत के पास 150 ग्राम सोने के जेवरात हैं, जिसकी कीमत लगभग 9.03 लाख रुपये बताई गई है। वहीं, बेटे के पास 10 ग्राम सोने के गहने हैं। इनकी कीमत आश्चर्यजनक तौर पर 3.36 लाख रुपये बताई गई है।
इस तरह से पूर्व सांसद के पास कुल 1.53 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। इसमें से खुद निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव के नाम पर 42.44 लाख रुपये, पत्नी रंजीत रंजन के नाम पर 89.76 लाख रुपये की चल संपत्ति है।
जमीन और घर
रंजीत रंजन के नाम पर यूपी के नोएडा जिले के दादरी गांव में खेती की जमीन है। 0.1722 हेक्टेयर के इस भूखण्ड का मौजूदा बाजार मूल्य 1.50 करोड़ रुपये बताया गया है।
वहीं, पटना के फुलवारी शरीफ में पप्पू यादव, पत्नी रंजीत और बेटे के नाम पर एक-एक वाणिज्यिक भवन हैं। पप्पू के नाम पर 4,550 वर्ग फुट में बना वाणिज्यिक भवन है, जिसका मौजूदा बाजार मूल्य 1.35 करोड़ रुपये बताया गया है। रंजीत के नाम पर 3,770 वर्ग फुट में बना वाणिज्यिक भवन है, जिसकी मौजूदा बाजार कीमत 1.50 करोड़ रुपये घोषित किया गया है। इसी तरह बेटे के नाम पर 4,722 वर्ग फुट में बना वाणिज्यिक भवन है, जिसका मौजूदा बाजार मूल्य 1.75 करोड़ रुपये बताया गया है।
रंजीत के नाम पर हरियाणा के गुरुग्राम में एक रिहायशी मकान है। 4200 वर्गफुट में बने इस मकान का मौजूदा बाजार मूल्य 4.45 करोड़ रुपये बताया गया है।
इस तरह से पप्पू यादव ने अपने शपथ पत्र में कुल 10.55 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति बताई है। इसमें से खुद पप्पू की 1.35 करोड़ रुपये, पत्नी रंजीत रंजन की 7.45 करोड़ रुपये और बेटे की 1.75 करोड़ रुपये चल संपत्ति है। पप्पू यादव और उनके परिवार की चल और अचल दोनों संपत्तियों को जोड़ें तो इसकी कुल कीमत 12.08 करोड़ रुपये है।
कमाई का जरिया क्या है?
पप्पू यादव ने पूर्व सांसद के रूप में मिलने वाली पेंशन को अपनी आमदनी का जरिया बताया है। वहीं, रंजीत रंजन ने सांसद के रूप में मिलने वाले वेतन को अपनी आमदनी का जरिया बताया है। पप्पू यादव ने 1991 में मधेपुरा के भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय से स्नातक किया था। पप्पू यादव ने अपने हलफनामे में घोषित किया है कि उनके खिलाफ कुल 41 केस लंबित हैं।