सुलभ होंगे माता वैष्णोदेवी के दर्शन, उदयपुर से जम्मू समर स्पेशल गरीब रथ ट्रेन 25 अप्रैल से

उदयपुर / मेवाड़ के धार्मिक पर्यटकों को माता वैष्णोदेवी के दर्शन सुलभ कराने के लिए रेल विभाग ने 25 अप्रैल से गरीब रथ समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। ये ट्रेन साप्ताहिक होगी, जिसमें सभी कोच थर्ड एसी श्रेणी के होंगे। ट्रेन जम्मू से उदयपुर 10 ट्रिप और उदयपुर से जम्मू भी 10 ट्रिप करेगी। 

उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक चौहान ने बताया कि गरीब रथ ट्रेन संख्या 04656 जम्मू कैन्ट से 25 अप्रैल गुरुवार को तड़के 5 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी जो अगले दिन शुक्रवार सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर उदयपुर आएगी। 

इसी प्रकार से ट्रेन संख्या 04655 उदयपुर सिटी से 26 अप्रैल शुक्रवार दोपहर 13 बजकर 15 मिनट पर चलेगी, जो अगले दिन शनिवार को दोपहर 15 बजकर 10 मिनट पर जम्मू पहुंचेगी।
गरीब रथ ट्रेन चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, अलवर, हिसार, लुधियाना, जलंधर, पठानकोट स्टेशनों पर ठहराव होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed