खेत में युवक का शव मिलने से सनसनी, चेहरे पर चोट के मिले निशान, हत्या की आशंका

जांजगीर चांपा /- जांजगीर चांपा जिले के ग्राम लाखुर्री में खेत में एक युवक का शव मिला है। मृतक युवक के चेहरे में चोट के निशान मिले हैं। मारपीट कर हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक की पहचान रमाकांत तिवारी के रूप में की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामला सारागांव थाना क्षेत्र का है। 

एएसपी राजेंद्र जायसवाल ने बताया की, मृतक युवक की पहचान रामकांत तिवारी निवासी बिलासपुर जिले के लाल खदान के रूप में हुई है। जोकि ट्रेवल्स एजेंसी में गाड़ी चलाने का काम करता है। गाड़ी मालिक ने बताया की शनिवार की रात्रि गाड़ी कोटमीसोनर से अमरकंटक जाने के लिए कुछ लोगों ने फोन नंबर देकर गाड़ी की बुकिंग की थी। जिसे लेने के लिए कोटमी सोनार गया हुआ था।  


चालक रमाकांत का मोबाइल बंद होने पर गाड़ी मालिक जीपीएस के माध्यम से गाड़ी को ट्रेस कर रहा था मगर गाड़ी कही और जा रही थी। आशंका होने पर 112 को फोन कर शिकायत दर्ज कराकर गाड़ी की लोकेशन भेजा गया जहां अकलतरा थाना क्षेत्र के ग्राम पचारी में गाड़ी मिली मगर चालक नहीं था। आज सुबह रविवार को करीबन 10 बजे लाखुर्री के खेत में ग्रामीणों ने देखा की एक युवक शव पड़ा हुआ है। जिसकी सूचना तत्काल सारागांव थाना पुलिस को दी गई।   

सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। मृतक युवक रमाकांत तिवारी के चेहरे में चोट के निशान मिले हैं युवक के साथ मारपीट कर हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक युवक के कपड़ों में खून के निशान भी मिले हैं। पुलिस ने हत्या की आशंका जाहिर की है। आस-पास की जगहों की तलाशी ली गई है बिलासपुर से एफएसएल टीम को बुलाया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed