मार्ग में गुजरने वाले सभी संदिग्ध परिवहन और अवैध निकासी का सतत निगरानी करने के दिए निर्देश

महासमुंद /- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा महासमुंद 09 संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक अनिल अग्रवाल ने आज बसना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लारीपुर ,ढोढरकसा और किशनपुर चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यहां तैनात एसएसटी टीम से जानकारी लेकर संधारित पंजी का अवलोकन भी किया। उन्होंने 24 घंटे सतत निगरानी के निर्देश दिए और किसी भी तरह के अवैध परिवहन और निकासी पर कड़ी नजर रखते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने बसना विधानसभा अंतर्गत अंतरराज्यीय चेक पोस्ट लारीपुर, ढोढरकसा तथा अंतरजिला चेक पोस्ट किशनपुर व मतदान केंद्र लाखागढ़, लहरौद, नयापारा खुर्द, मतदान केंद्र का निरीक्षण तथा अंतरजिला चेक पोस्ट रायतुम का निरीक्षण किया। यहां बेसिक न्यूनतम सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान लाइजनिंग अधिकारी एवं खनिज अधिकारी  सनत कुमार साहू के साथ एस एस टी की टीम मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed