सिविल सेवा परीक्षा: ज्यादातर टॉपर्स ने कोचिंग नहीं ऑनलाइन की तैयारी
लखनऊ /- संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से आयोजित प्रशासनिक सेवा परीक्षा-2023 में एक बार फिर से लखनऊ के होनहारों ने अपना जलवा बिखेरकर बादशाहत कायम की। आदित्य श्रीवास्तव ने जहां देशभर में पहला स्थान हासिल किया तो ऐश्वर्यम प्रजापति ने 10वीं रैंक हासिल की। इसके साथ ही राजधानी के 10 से ज्यादा मेधावियों ने परीक्षा में सफलता हासिल कर प्रशासनिक सेवा में अपनी चमक बिखेरी। पेश है इन मेधावियों की कहानी, उन्हीं की जुबानी :
महिलाओं के लिए करना है काम
10वीं रैंक प्राप्त करने वाली ऐश्वर्यम प्रजापति का कहना है कि मेरे पिता डॉ. आरके प्रजापति हार्टीकल्चर विभाग में संयुक्त निदेशक और मां उर्मिला प्रजापति को अपनी सफलता का श्रेय देना चाहती हूं। मैंने एनआईटी उत्तराखंड से बीटेक की पढ़ाई की है। मुख्य परीक्षा के लिए मेरा विषय समाजशास्त्र था। मेरा मानना है कि सिविल सेवा में सफलता के लिए टू द प्वाइंट पढ़ना अहम है। मैंने बिना कोचिंग के परीक्षा में सफलता हासिल की है।