हलैना हादसे में मथुरा के एक ही परिवार की चार महिलाओं की मौत, दो मासूम गंभीर
मथुरा /- राजस्थान के भरतपुर में आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे पर शुक्रवार दोपहर हलैना के पास अलीगढ़ डिपो की रोडवेज बस की ट्रेलर में टक्कर से मृत पांचों महिलाओं की शिनाख्त हो गई। इनमें से चार एक ही परिवार की हैं। मृतकों में सास-बहू और इनकी दो धेवतियां शामिल हैं। सास-बहू मथुरा की रहने वाली हैं जबकि धेवतियां गौतमबुद्धनगर जिले के जेवर की निवासी थीं। ये छुट्टियां बिताने के लिए पांच दिन पहले ही नानी के घर आईं थीं। इसी परिवार के दो मासूम भरतपुर के जिला अस्पताल में उपचाराधीन हैं। ये सभी जयुपर जा रहे थे।
गोविंद नगर थाना क्षेत्र के सरस्वती कुंड क्षेत्र में गोपालपुरा निवासी मकबूल अली की मां 65 वर्षीय महिला नूरजहां अपनी बहू यासमीन (22) पत्नी मकबूल अली, धेवती खुशबू (18) और रेशमा (20) निवासी जेवर पुत्रियां अमानुल्लाह, करीब चार वर्षीय नातिन फिजा और एक वर्ष के नाती अल्फेज के साथ जयपुर निवासी बेटी शर्मीली के यहां जा रहीं थीं। बस हलैना से करीब एक किमी दूर कृषि उपज मंडी के सामने आगे चल रहे लकड़ियों से लदे ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में बस में सवार चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इनमें से एक की नफीसा पत्नी सलीम खान निवासी राधेश्याम नगर, मथुरा के रूप में पहचान हुई। जबकि चार अन्य की देर रात पहचान हो पाई।
सोशल मीडिया पर समाचार देखा तो पहुंचे हलैना
नूरजहां के छोटे बेटे मंसूर अली ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया पर उस बस के हादसाग्रस्त होने की जानकारी मिली, जिसमें उनकी मां और परिवार के अन्य लोग सवार हुए थे, इसके बाद वह रात करीब एक बजे हलैना पहुंचे और मोर्चरी में रखे शवों की शिनाख्त की। इनमें उनकी मां नूरजहां, भाई मकबूल की पत्नी यासमीन, भांजियां खुशबू और रेशमा थीं। मकबूल के बेटे अल्फेज और बेटी को भी चोटें आईं थी, जिनका उपचार चल रहा था। शनिवार दोपहर करीब एक बजे पोस्टमार्टम के बाद परिजन चारों शवों को लेकर मथुरा रवाना हो गए।
ओवरटेक के चक्कर में बस ट्रेलर से टकराई
अलीगढ़ डिपो की रोडवेज बस ओवरटेक के दौरान लक़डी से भरे ट्रेलर से टकरा गई थी। हादसे में बस में सवार पांच महिलाओं की मौत हो गई तथा परिचालक समेत 13 यात्री घायल हो गए। हलैना थाना प्रभारी बिजेन्द्र शर्मा ने बताया कि अलीगढ़ से वाया भरतपुर अजमेर जा रही बस हलैना से करीब एक किमी दूर कृषि उपज मंडी के सामने ट्रेलर से टकरा गई। घायल परिचालक जीतेन्द्र जाटव ने बताया कि बस में चालक-परिचालक सहित 45 यात्री सवार थे, इनमें से मथुरा व भरतपुर से सर्वाधिक यात्री सवार हुए थे। तीन यात्री हलैना उतर गए। शेष 42 लोग बस में सवार थे, जो आगे का सफर तय कर रहे थे। हादसे में रामू, संतोष, सूर्यप्रताप, राजू, मोहित, पप्पू, परिचालक जीतेन्द्र जाटव, अवनीश, तेजवीर, आसिव, फिरोज खान सहित 13 यात्री घायल हो गए।