इंदिरापुरम में एक सोसायटी में लगी आग, चार फ्लैट में फैली लपटों पर काबू पाने की कोशिश
गाजियाबाद /- गाजियाबाद के इंदिरापुरम की एक सोसायटी में आग लग गई। आग लगने के बाद आनन-फानन सोसायटी के कई फ्लैट को खाली कराया गया। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, अरिहंत हार्मनी सोसायटी में जनरेटर में आग लग गई। आग जनरेटर से बराबर के फ्लैट में भी पहुंच गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल दमकल की कई गाड़ियों के साथ आग पर काबू पाने में लगे हैं। सोसायटी के कई फ्लैट को खाली करा लिया गया है।
सोसायटी की विस्टा -2 टावर में चार फ्लैट के अंदर आग बुझाने का काम चल रहा है। सोसायटी के जिस टावर में आग लगी है। उसमें सेकंड फ्लोर पर फ्लैट में रहने वाली स्वेता ने बताया कि सूचना के बाद दमकल की गाड़ी आईं, लेकिन इनसे पहले ही सोसायटी के लोग आग को बुझाने में जुटे हुए थे। जब आग तेजी से फैलने लगी तो लोग फ्लैट से बाहर निकल गए थे।टावर में आग से काफी नुकसान हो गया। गैस पाइपलाइन लीक होने से आग तेजी से फैलती गई। दमकल विभाग के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि कंट्रोल रूम पर 12:29 बजे आग की सूचना मिली थी। तत्काल वैशाली स्टेशन से 2 गाड़ियां सोसायटी के लिए रवाना हो गईं।