आगे निकलने की होड़ में हादसा: रोडवेज की बस से भिड़ा मैजिक वाहन, छह लोगों की गई जान, आठ घायल
लखीमपुर खीरी /- लखीमपुर खीरी में पीलीभीत-बस्ती नेशनल हाईवे पर चहमलपुर गांव के पास तेज रफ्तार यूटिलिटी वाहन मैजिक आगे निकलने की होड़ में ओवरटेक करते वक्त रोडवेज की अनुबंधित बस से भिड़ गया। इससे मैजिक चालक रिजवान और पांच सवारियों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए। हादसे में जान गंवाने वाले चार लोग लखीमपुर और दो बहराइच जिले के रहने वाले थे।बस रविवार दोपहर लखीमपुर से बहराइच जा रही थी, जबकि मैजिक वाहन लखीमपुर आ रहा था। करीब दो बजे दोनों वाहन जैसे ही चहमलपुर के पास पहुंचे, तभी मैजिक के ओवरटेक करने की वजह से दोनों आमने-सामने भिड़ गए। मैजिक के परखचे उड़ गए। चालक रिजवान केबिन में ही फंस गया। केबिन काटकर उसे निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। चार सवारियों ने भी दम तोड़ दिया। बस और मैजिक सवार लोगों के बीच चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे अफसरों ने आठ घायलों को जिला अस्पताल पहुंचवाया। वहां से तीन गंभीर घायलों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह और एसपी गणेश प्रसाद साहा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। बाद में अफसरों ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।
हादसे के बाद लगा जाम
हादसे के बाद हाईवे पर भीषण जाम लग गया। दोनों तरफ से सैकड़ों की संख्या में आए वाहनों के पहिये थम गए। पुलिस अफसरों ने किसी तरह हालात संभाले और जाम खुलवाया।
इनकी गई जान
मोनिस (30)पुत्री अच्छन बेग निवासी ईसानगर, अमन (7) पुत्र जितेंद्र निवासी जसवंतनगर खमरिया, रिजवान (30) पुत्र सुहान निवासी सिसैया धौरहरा, तालिब (32) पुत्र अतहर निवासी पंजीकला लखीमपुर और बहराइच जिले के राजापुर बनकटवा निवासी बुद्धराम (31) पुत्र रामधन व कय्यूम (25) पुत्र सत्तार।
ये हुए घायल
आठ घायलों में संदीप पुत्री रामप्रवेश निवासी बहराइच, आकाश निवासी रामऔतार निवासी बहराइच, रमेश पुत्र काले निवासी राजापुर बहराइच, शशिकला पत्नी जितेंद्र निवासी जसवंत नगर खीरी, शत्रोहन निवासी लखनऊ, पंकज पुत्र सोहन लाल निवासी धौरहरा, अभिनन्दन पुत्र पंचराम निवासी राजापुर व आकाश शामिल हैं। चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल तीन को लखनऊ रेफर कर दिया।
केबिन काटकर निकाला गया मैजिक चालक का शव
हादसे के बाद मैजिक चालक रिजवान गाड़ी की स्टेयरिंग में बुरी तरह से फंस गया। घटना के कुछ मिनट तक ग्रामीणों ने उसे बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो सके। काफी देर तक वह उसी में फंसा रहा। पुलिस ने मिस्त्री को बुलाकर केबिन कटवाया। जिसके बाद रिजवान को निकाला जा सका। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।