डूब गई जिंदगी: पानी से भरे ड्रम में गिरकर छह साल की दिव्यांग बच्ची की मौत, स्टूल पर चढ़कर खेल रही थी मासूम
नई दिल्ली /- शालीमार बाग इलाके में पानी से भरे ड्रम में गिरने से छह साल की दिव्यांग बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की पहचान ज्योति के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके पर किसी तरह की गड़बड़ी के साक्ष्य नहीं मिले हैं। फिलहाल पुलिस सभी पहलू से मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
शालीमार बाग इलाके में पानी से भरे ड्रम में गिरने से छह साल की दिव्यांग बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की पहचान ज्योति के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके पर किसी तरह की गड़बड़ी के साक्ष्य नहीं मिले हैं। फिलहाल पुलिस सभी पहलू से मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।परिजनों ने बताया कि दो दिन से इलाके में पानी नहीं आया था। ज्योति की मां बाहर से पानी लाकर ड्रम में रख दिया था। दोपहर में जब उसकी मां काम से वापस आई तो ज्योति को ड्रम में गिरा हुआ देखा। उसके शोर मचाने पर आस पास के लोग इकट्ठा हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिवार वालों ने बताया कि ज्योति अकसर पानी के साथ खेलती थी। ढ़ाई फुट के ड्रम में पानी कम था। वह स्टूल लगाकर ड्रम में भरे पानी से खेल रही थी। इसी दौरान वह पानी में गिर गई। उसका सिर नीचे और पैर ऊपर था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आशंका है कि दिव्यांग होने की वजह से बच्ची ड्रम के पास गई और उसमें गिर गई है। मौके पर गड़बड़ी को लेकर कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। अधिकारी का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।