आपसी कहासुनी में एक परिवार के दो पक्षों में झगड़ा, पांच लोग घायल, जांच में जुटी पुलिस
अलवर / अलवर के सदर थाना अंतर्गत बाहदपुर गांव के समीप बरोटा का बास में एक ही परिवार के दो पक्षों में आपसी कहासुनी को लेकर हुए झगड़े में पांच लोग घायल हो गए। इस झगड़े में पहले पक्ष के घायल आकु और हाकम को जिला अस्पताल में लाया गया। उन्होंने दूसरे पक्ष के लोगों पर आरोप लगाया कि हसन हसरु नसरु अस्सलम अब्दुल आशीक और 8 से 10 लोगों ने हम पर लाठी डंडे और फरसी से हमला कर दिया। उन्होंने दूसरे पक्ष हवाई फायरिंग का भी आरोपी लगाया। वहीं, इस घटना में दूसरे पक्ष हसन नसरु और असरु को भी चोट आई है। दोनों को जिला अस्पताल में लाया गया। दूसरे पक्ष के हसन खां ने बताया आज से 15 दिन पहले सिंमरोली गांव में आबिद और नसरू खां का आपसी कहासुनी को लेकर झगड़ा हुआ था। उस बात को आगे बढ़ाते हुए आज दोबारा झगड़ा हुआ है। दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लग रहे हैं। दोनों आपस में चाचा ताऊ लगते हैं। फिलहाल सभी घायलों का इलाज अलवर के ट्रॉमा वार्ड में चल रहा है। इस घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.