मानसून के दस्तक देते ही जनजीवन प्रभावित, नाला भर जाने से तीन दर्जन गांवों का संपर्क टूटा
सुकमा /- सुकमा में मानसून के दस्तक देते ही बारिश के प्रभाव से चिंतलनार इलाके का जिला मुख्यालय सड़क के रास्ते घंटो कटाव देखने को मिल रहा है। चिंतलनार थाना क्षेत्र के मुकरम नाले में बारिश का पानी लबालब भरा हुआ है जिस वजह से आवागमन प्रभावित नजर आ रहा है और इलाके के लोग नाले के पानी के कम होने का इंतजार कर रहे हैं।बता दें कि मुकरम में यह स्थिति हर साल बनती है क्योंकि यहां पुल टूटने के 10 साल बाद भी पुल का काम पूरा नहीं हो पाया है। जिस वजह से थोड़ी बारिश में भी नाला भर जाता है और वाहनों का जाम लगा रहता है या फिर लोग जान जोखिम में डालकर वाहनों को नाले से पार करते नजर आते हैं। फिलहाल 50% से ज्यादा काम हो चुका है लेकिन इस साल भी लोगों को उसी हालात से गुजरना पड़ेगा।गौरतलब है की बारिश के दौरान जगरगुंडा चिंतलनार समेत तीन दर्जन गांव के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से गुजरना होता है। इस दौरान अगर आपातकाल स्थिति में मरीज को उस पार ले जाना हो तो जोखिम भी उठाना पड़ता है। क्योंकि एम्बुलेंस वहां तक नहीं पहुंच पाती।