सेंट थॉमस कॉलेज,रूआबांधा, भिलाई में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

भिलाई /- सेंट थॉमस कॉलेज, भिलाई में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को मेडिटेशन हॉल में योग प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कॉलेज प्रशासक फादर रेजी सी वर्गीस ने शिक्षकों का मनोबल बढ़ाया और कार्यक्रम के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर एम.जी. रोइमोन ने उत्साह पूर्वक योग अभ्यास में भाग लिया और सभी प्रतिभागियों को योग प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। सेंट थॉमस कॉलेज के आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर और मनोविज्ञान विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉ. देबजानी मुखर्जी ने योग आसनों का प्रशिक्षण दिया। जिसमें उन्होंने विभिन्न पवनमुक्तासन, प्राणायाम और विश्राम आसनो का अभ्यास करवाया कार्यक्रम का संचालन पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉ. रीमा देवांगन ने किया। कार्यक्रम के दौरान एनसीसी कैडेट और अधिकारी लेफ्टिनेंट संतोष यादव, एन एस एस कैडेट अधिकारी महेंद्र इकहर के साथ उपस्थित हुए । कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी विभागों के प्राध्यापकों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और योग आसनों का कुशलता से प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में शिक्षकों को संबोधित करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एम.जी. रोइमोन ने सभी शिक्षकों से योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बने और स्वस्थ रहने का आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *