बिहार के नवादा में ग्रामीणों ने CBI टीम को नकली पुलिस बताकर कर दी पिटाई , UGC-NET मामले में दिल्ली से जांच के लिए पहुंची थी टीम

नई दिल्ली : नीट यूजी पेपर लीक मामले की तफ्तीश करने दिल्ली से बिहार के नवादा पहुंची सीबीआई टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. रजौली थाना के कसियाडीह गांव में ग्रामीणों ने सीबीआई टीम को नकली पुलिस बताकर पिटाई कर दी है. मौके पर स्थानीय पुलिस के पहुंचने के बाद सीबीआई टीम के अधिकारियों को बचाया गया. मामले की ज्यादा जानकार देते हुए नवादा पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने बताया कि, फिलहाल मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की जा रही है. 

अबतक मिली जानकारी की अनुसार, इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं सीबीआई टीम के अधिकारियों ने दो मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है. 

गौरतलब है कि, दिल्ली से सीबीआई की टीम नीट पेपर लीक मामले की तफ्तीश के लिए नवादा जिले के रजौली थाना के कसियाडीह गांव पहुंची थी. इस दौरान टीम में चार अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय पुलिस की एक महिला कांस्टेबल भी मौजूद थी. टीम के हाथ पेपर लीक मामले में शामिल एक व्यक्ति की मोबाइल लोकेशन लगा था, जिसको संज्ञान में लेते हुए टीम कसियाडीह गांव पहुंची थी.

हालांकि मौके पर नजारा कुछ और ही था.. वहां मौजूद ग्रामीणों ने सीबीआई टीम को नकली पुलिस करार देते हुए बुरी तरह मारपीट की. न सिर्फ इतना, बल्कि सीबीआई के अधिकारियों के गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कर दी. 

ग्रामिणों ने सीबीआई टीम के ड्राइवर को भी नहीं छोड़ा, उसे भी बुरी तरह पीटा गया. हालांकि मामले की इत्तला मिलने पर, जब कुछ देर बार रजौली की स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, तो ग्रामिणों के हाथ से सीबीआई टीम को छुड़ाया गया. 

मिली जानकारी के अनुसार, फिलहाल पुलिस मामले में कार्रवाई में लगी हुई है. इस सिलसिल में चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. साथ ही साथ, सीबीआई टीम के अधिकारियों ने दो ग्रामिणों के मोबाइल फोन भी जप्त कर लिए हैं. साथ ही साथ आगे की तफ्तीश भी जारी है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *