इंस्पेक्टर के अश्लील हरकतों के बाद बदला नियम, रात में नहीं लगेगी महिला पुलिस की ड्यूटी

Agra: उत्तर प्रदेश के आगरा का एक मामला पूरे राज्य के साथ ही देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. एक ट्रेनी महिला दारोगा को रात में कमरे में बुलाना और फोन करके उससे अश्लील बातें करने को लेकर थाना प्रभारी और सीनियर सब इंस्पेक्टर पर बड़ी कार्रवाई की गई है. थाना प्रभारी को संस्पेंड कर दिया गया है. ट्रेनी महिला दारोगा ने कमिश्नर को लिखित शिकायत देखकर थाना प्रभारी पर आरोप लगाया है कि वह उससे अश्लील बातें करता था और उस पर कमरे में आने के लिए दवाब बनाता था. जब महिला दारोगा ने इसका विरोध किया तो उसे धमकी भी दी जाती है. जैसे ही यह मामला कमिश्नर तक पहुंचा, उन्होंने डिप्टी कमिश्नर को जांच के निर्देश दिए. जिसके  बाद डिप्टी कमिश्नर ने एत्मादपुर के एसपी से मामले की जांच करने को कहा. प्रथम दृष्टया में महिला दारोगा द्वारा लगाए गए आरोप को सही पाया गया. जिसके बाद  SHO दुर्गेश मिश्र को सस्पेंड कर दिया गया.  दुर्गेश मिश्र के साथ ही SSI अमित प्रसाद को भी निलंबित कर दिया गया.

महिला दारोगा को कमरे में बुलाता था SHO

वहीं, इस मामले के उजागर होने के बाद पुलिस आयुक्त जे रविन्दर गौड के निर्देश पर एसपी सकुन्या शर्मा द्वारा महिला सिपाहियों की बैठक बुलाई गई. इस बैठक में सभी महिला सिपाहियों को विशाखा गाइडलाइन के बारे में बताया गया और उनसे पूछा गया कि उन्हें किस-किस बात को लेकर परेशानी है. इस दौरान कुछ महिला दारोगा ने अपनी आपबीति सुनाई. इस बैठक के बाद जो भी बातें सामने आई, उसकी जानकारी पुलिस आयुक्त को दी गई. जिसके बाद सख्त आदेश जारी किए गए हैं.

महिला दारोगा को लेकर दिए गए सख्त निर्देश

1. शाम के बाद किसी विशेष परिस्थिति को छोड़कर महिला पुलिसकर्मी की ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी.
2. अगर ड्यूटी में महिला पुलिसकर्मी को ले जाना आवश्यक है तो साथ में कम से कम दो महिला पुलिसकर्मी को लेकर जाना होगा.
3. महिला पुलिसकर्मी की गिनती शाम होने से पहले ही कर ली जाए.
4. अगर महिला पुलिसकर्मी को शाम के बाद आवश्यक ड्यूटी पर बुलाया जाता है तो उसे सरकारी गाड़ी भेजकर बुलाया जाएगा.
5. किसी भी महिला पुलिसकर्मी की ड्यूटी थाना प्रभारी हमराह में नहीं लगाई जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *