खैर विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां शुरू, 10 जुलाई से होगी ईवीएम की एफएलसी
अलीगढ़ / अलीगढ़ जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी ने खैर विधानसभा क्षेत्र के संभावित उप निर्वाचन की तैयारी शुरू कर दी है। खैर विधानसभा से विधायक अनूप वाल्मीकि के हाथरस सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हो चुकी है। उन्होंने इस सीट से त्यागपत्र भी दे दिया है। अब यहां उपचुनाव होगा।जिलाधिकारी ने ईवीएम एवं वीवीपैट की प्रथम चरण की जांच कराने के निर्देश दिए हैं। बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी, प्रभारी अधिकारी ईवीएम एवं जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक प्रभारी अधिकारी ईवीएम इसकी जिम्मेदारी संभालेंगे। आगामी 10 जुलाई से ईवीएम की प्रथम चरण की जांच (एफएलसी) कराई जाएगी।