Train Cancelled: बाढ़ के पानी में डूबा रेलमार्ग, टनकपुर और पीलीभीत रूट की 14 ट्रेनें अगले आदेशों तक निरस्त

बरेली / बाढ़ और भारी बारिश की वजह से रेलवे को दूसरे दिन मंगलवार को भी 40 से ज्यादा ट्रेनों को निरस्त करना पड़ा। इनमें बरेली से पीलीभीत, टनकपुर व लालकुआं जाने वाली 16 ट्रेनें शामिल हैं। पीलीभीत-भोजीपुरा रेलखंड में कटान हो गया है। रविवार और सोमवार की भारी बारिश के कारण बीसलपुर-निगोही, पीलीभीत-शाहजहांपुर रेलखंड अब भी जलमग्न हैं। शाहगढ़-मैलानी रेलखंड में रेल लाइन बह जाने के कारण ट्रेनों का संचालन बंद है। इस कारण मंगलवार को रेलवे ने अगले आदेशों तक टनकपुर, पीलीभीत रूट की 14 ट्रेनों को अगले आदेशों तक निरस्त कर दिया है। लालकुआं रूट की दो अन्य ट्रेनों को भी 16 जुलाई तक निरस्त किया गया है।

ये ट्रेनें हुई निरस्त 
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि भारी बारिश के कारण रेलखंड क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इनको दुरुस्त करने का काम चल रहा है। ऐसे में 05329/05330 बरेली सिटी-पीलीभीत-बरेली सिटी, 05385/05386 बरेली सिटी-पीलीभीत-बरेली सिटी, 05339/05340 बरेली सिटी-पीलीभीत-बरेली सिटी, 05321/05322 बरेली सिटी-टनकपुर-बरेली सिटी, 05311/05312 बरेली सिटी-पीलीभीत-बरेली सिटी पैसेंजर व 05097/05098
टनकपुर-दौराई-टनकपुर अनारक्षित विशेष ट्रेनों को अगले आदेशों तक निरस्त कर दिया गया है।

इसके अलावा 05062/05061 टनकपुर-मथुरा-टनकपुर पैसेंजर 11 जुलाई से अगले आदेशों तक निरस्त कर दी गई है। लालकुआं रूट की 05328 लालकुंआ-बरेली सिटी पैसेंजर को 12, 14, 16 और 05327 बरेली सिटी-लालकुंआ पैसेंजर को 11, 13 व 15 जुलाई को निरस्त किया गया है।

जनशताब्दी एक्सप्रेस फिलहाल इज्जतनगर से टनकपुर के बीच निरस्त
रेलवे ने टनकपुर-दिल्ली-टनकपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस को इज्जतनगर से टनकपुर के बीच अगले आदेशों तक निरस्त कर दिया है। 12036 दिल्ली-टनकपुर एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार व रविवार को टनकपुर की जगह इज्जतनगर स्टेशन पर यात्रा खत्म करेगी। 12035 टनकपुर-दिल्ली एक्सप्रेस को प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, वृहस्पतिवार, शनिवार व रविवार को इस ट्रेन को टनकपुर के स्थान पर इज्जतनगर से चलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *