दिल्ली के कनॉट प्लेस पर ‘राहगीरी दिवस’ में उमड़ी भीड़

नयी दिल्ली, 19 फरवरी (Swarnim Savera) ,,, कोविड-19 महामारी के कारण तीन साल के अंतराल के बाद राष्ट्रीय राजधानी में फिर से ‘राहगीरी दिवस’ का आयोजन किया गया और रविवार सुबह बड़ी संख्या में लोग खेल एवं अन्य मनोरंजन गतिविधियों का आनंद लेने के लिए कनॉट प्लेस पहुंचे। ‘राहगीरी दिवस’ के मौके पर चित्रांकन प्रतियोगिता, खेल और विभिन्न प्रकार के नृत्य सहित दर्जनों मनोरंजन गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दौरान रंग-बिरंगे परिधानों में लोग जुंबा (तंदुरूस्ती संबंधी नृत्य) करते नजर आए। यह कार्यक्रम पहले दिन सुबह 7 बजे से 10 बजे तक चला। दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने कहा, ‘पैदल चलना और इसके लिए मार्गों का अधिक उपयोग करना समाज के ताने-बाने को बेहतर करेगा और यही कारण है कि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) और दिल्ली पुलिस समाज के लिए हरसंभव योगदान देने का प्रयास कर रही है।’ इस कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस और एनडीएमसी के अधिकारियों ने भी भाग लिया। वहीं, बच्चों ने सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए पुलिस द्वारा तैयार किये गए ‘सड़क सुरक्षा लूडो’ के खेल में भी हिस्सा लिया। पुलिस ने बताया कि ‘राहगीरी दिवस’ के मद्देनजर रविवार सुबह तीन घंटे के लिए कनॉट प्लेस के ‘इनर सर्कल’ में यातायात प्रतिबंधित रहा। ‘राहगीरी दिवस’ दिल्ली पुलिस सप्ताह समारोह 2023 का हिस्सा है। जिसका आयोजन 16 फरवरी से 22 फरवरी तक किया जा रहा है। यह कार्यक्रम शहर को टिकाऊ और रहने योग्य बनाने के जी-20 लक्ष्य पर केंद्रित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *