तारलागुडा चेकपोस्ट पर वन अमले ने की कार्रवाई, छत्तीसगढ़ से तेलंगाना ले जायी जा रही सागौन की लकड़ी पकड़ी
बीजापुर / बीजापुर जिले के अंतिम छोर पर बसे भोपालपटनम ब्लाक के तेलंगाना व छत्तीसगढ़ की सरहद पर तारलागुडा फॉरेस्ट चेकपोस्ट पर वन अमले ने सूचना के आधार पर एक टाटा सूमो व एक पिकअप में भरकर तेलंगाना ले जा रहे सागौन चिरान को पकड़ने में सफलता हासिल की है। वन अमले को देखकर तस्कर गाड़ी छोड़कर भाग निकले। वन परिक्षेत्र अधिकारी विनोद तिवारी ने बताया कि उन्हें पुख्ता सूचना मिली थीं तस्कर दो गाड़ियों सूमो व पिकअप में सागौन के चिरान तेलंगाना पार करने वाले हैं। इसके बाद वन अमला सक्रिय हुआ और तारलागुडा चेकपोस्ट पर गाड़ियों की तलाशी ली गई। इसी बीच एक सूमो वाहन से 23 व एक पिकअप से 36 नग सागौन के चिरान बरामद किये गये। उन्होंने बताया कि तस्कर अमले को देख रात के अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी छोड़कर भाग निकले। वन परिक्षेत्र अधिकारी ने आगे बताया कि पकड़े गए सागौन की कीमत 2,50 लाख रुपये आंकी गई हैं। इस कार्यवाही में लम्बाड़ी अप्पाराव, डिप्टी रेंजर देपला, कमलेश आदेश, अन्नाराम, शैलेन्द्र एकटी, शैलेश लम्बाड़ी व अजय एकटी शामिल रहे।