कांवड़ यात्रा भारत की धार्मिक और सामाजिक आस्था का प्रतीक है, कबीरधाम जिले से पधारे शिवभक्तों द्वारा हमें सेवा का अवसर देने के लिए आभार : भावना बोहरा
अमरकंटक में कबीरधाम जिले से हजारों की संख्या में पधारे कांवड़ यात्री और श्रद्धालुओं का विधायक भावना बोहरा ने जताया आभार*
*22 जुलाई से 18 अगस्त तक भावना बोहरा द्वारा की गई निशुल्क भोजन व ठहरने की व्यवस्था*
कवर्धा 20 Aug, (Swarnim Savera) /- सावन माह में कबीरधाम जिले से अमरकंटक जाने वाले कांवड़ यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सेवा हेतु विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी पंडरिया विधायक भावना बोहरा द्वारा 22 जुलाई से 18 अगस्त तक नवनिर्मित पालिका परिषद्, जिला अनुपपुर अमरकंटक (म.प्र.) में निशुल्क भोजन व ठहरने की व्यवस्था की गई थी।
इस दौरान कबीरधाम जिले से लगभग आए कांवड़ यात्रियों एवं श्रद्धालुओं को एक माह में सुबह का नाश्ता एवं दोपहर व रात का भोजन मिलाकर 50,000 से अधिक भोजन की थालियाँ परोस कर उनकी सेवा की गई। वहीं हजारों की संख्या में पधारे कांवड़ यात्रियों एवं श्रद्धालुओं का भावना बोहरा की टीम के सदस्यों द्वारा स्वागत कर सेवा की गई। परिसर में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में कबीरधाम जिले से कांवड़ यात्रियों एवं श्रद्धालुओं का आगमन जारी रहा वहीं संध्या में होने वाली महाआरती और भजन संध्या में प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्तजनों ने शामिल होकर शिवजी की आराधना कर भोजन एवं प्रसाद ग्रहण किया। समापन के अवसर पर भी हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारा में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर भावना बोहरा ने कहा कि यह भक्तों की भगवान भोलेनाथ के प्रति आस्था और विश्वास के साथ कांवड़ में जल भरकर उनके जलाभिषेक हेतु सैकड़ों किलोमीटर की कठिन यात्रा करके वो यहां पहुँचते हैं। उनके इसी कठिन यात्रा को सुगम बनाने और उन्हें सात्विक भोजन, विश्राम और कांवड़ यात्रियों की सेवा करने का हमें यह सौभाग्य प्राप्त हुआ। कबीरधाम जिले से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में कांवड़ यात्रियों एवं श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा था जिन्हें किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो उसके लिए हमारी टीम के सदस्य दिन-रात उनकी सेवा में जुटे रहें जिसके मैं उन सभी का आभार व्यक्त करती हूँ। इस दौरान हमारे इस प्रयास में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से समाज सेवकों व पूरे कबीरधाम जिले की जनता ने अपना भरपूर सहयोग एवं मार्गदर्शन हमें दिया और उनका यही अपार स्नेहरूपी आशीर्वाद से हमें यह कार्य करने का अवसर मिला जिसके लिए मैं उन सभी का भी आभार व्यक्त करती हूँ।
भावना बोहरा ने कहा कि कांवड़ यात्रा हमारी सभ्यता,संस्कृति और सामाजिक आस्था का प्रतीक है। कांवड़ यात्रा लेकर हमारी धार्मिक सभ्यता के प्रसार एवं उसे संजोने में सभी का यह अतुलनीय योगदान हमारी आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करेगा इसके साथ ही सनातन धर्म, संस्कृति उसकी गौरवशाली महिमा को भी पोषित तथा संरक्षित करने का कार्य करेगा। जिस तरह कांवड़ यात्रा लेकर निकलने वाले यात्रियों को स्वयं भगवान शिवजी का आशीर्वाद प्राप्त होता है हमें भी आज उन सभी कांवड़ यात्रियों की सेवा करके भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करने का सुअवसर मिला है। कबीरधाम जिले से पधारे मैं समस्त कांवड़ यात्रियों और भक्तजनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करती हूँ कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमें अपनी सेवा करने का मौका दिया और इस पुण्य का भागीदार बनने का अवसर दिया। आने वाले समय में भी आप सभी के इसी सहयोग से हम ऐसे प्रयास करते रहेंगे।