रायगढ़ सामूहिक दुष्कर्म मामला: कोर्ट ने आरोपियों को भेजा जेल, स्थानीय लोगों में गुस्सा…घरों में दहशत का माहौल
रायगढ़/ छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म मामले में पकड़े गए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म मामले में छह आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। वहीं एक नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है।
सभी आरोपी पहुंचे जेल
इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला ने बताया कि गैंगरेप के 6 आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है वहीं एक नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है।
19 अगस्त की शाम रायगढ़ आने के लिए बस का इंतजार कर रही महिला को कुछ युवकों ने ग्राम केसाईपाली से उठाकर पास के तालाब में ले गए। इसके बाद बारी-बारी से महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और मौके से फरार हो गए। इस पूरी घटना के बारे में एक स्थानीय युवक ने बताया कि सभी आरोपियों की उम्र 18 से 21 साल है और तालाब के पास लाकर लगभग पांच घंटे तक युवकों ने बलात्कार किया। आप भी सुनिये गांव केसाईपाली का युवक क्या बोला…
जनप्रतिनिधि भी नाराज
सामूहिक बलात्कार मामले को लेकर स्थानीय जनप्रतिनधि भी नाराज हैं। इनका कहना था ऐसी घटनाओं को रोकने के लिये पुलिस सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए और त्यौहार के समय तो उनकी पेट्रोलिंग भी लगातार होनें से घटनाओं पर रोक लग सकती है। एक दर्जन से भी अधिक युवकों द्वारा बलात्कार का मामला काफी गंभीर व शर्मनाक घटना है। एक जनप्रतिनिधि होने के नाते वे पुलिस से चाहते हैं कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कडी से कडी कार्रवाई करके पीडिता के साथ न्याय करे। हमारे संवाददाता ने पुसौर ब्लॉक के जनपद उपाध्यक्ष व जनपद सदस्य के अलावा स्थानीय पत्रकार से भी बात की।
गांव में दहशत का माहौल
गैंगरेप के बाद पूरे गांव में न केवल दहशत का माहौल है। बल्कि दिन के समय भी गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। गांव के ग्रामीणों का कहना है कि गैंगरेप के आरोपियों को सजा होनी चाहिए। ग्रामीणों का कहना था कि पूर्वजों के समय से आज तक इस तरह की घटना हमारे गांव में नही हुई थी, ऐसी घटना यहां नही होनी चाहिए थी। दो से तीन गांव के युवकों के द्वारा इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया गया है।
गांव-गांव बिक रही महुआ शराब
गांव के ग्रामीणों का यह भी कहना था कि इस तरह का घटना होना शराब के चलते हो रहा है। गांव-गांव में महुआ शराब आसानी से मिल जा रही इसी का सेवन करके आरोपी इस तरह की घटना को दिये हैं। महुआ शराब का धंधा पूरे गांव में बंद होना चाहिए। पुलिस अभी तक इस मामले में एक नाबालिग सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक अन्य आरोपी फरार है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1. राहुल चौहान , 19 वर्ष
2. मोनू साहु, 23 वर्ष
3. राहुल खड़िया, 19 वर्ष
4. उत्तम मिर्धा, 20 वर्ष
5. नरेंद्र सिदार, 23 वर्ष
6. बबलू देहरिया, 19 वर्ष
7. नाबालिग बालक