दुर्ग में खूनी संघर्ष: डीजे पर नाचने को लेकर हुआ विवाद, तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या; पूरे गांव में तनाव

दुर्ग / दुर्ग के नंदिनी थाना क्षेत्र के ग्राम नंदिनी खुन्दिनी में देर रात डीजे पर नाचने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि तीन युवकों की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक में दो सगे भाई हैं। बताया जा रहा है घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी जितेन्द्र शुक्ला समेत आलाधिकारी पहुंचे। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  जानकारी के मुताबिक, नंदिनी खुंदिनी गांव में एक दिन पूर्व शीतल गणेश समिति के युवकों के मूर्ति लाने के समय डीजे पर नाचने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद गांव के बुजुर्गों ने बैठक कर विवाद को खत्म कर दिया था। लेकिन दूसरे दिन दूसरे पक्ष के लोगों पर पुराना विवाद को लेकर दोनो पक्षों में खूनी संघर्ष में बदल गया और जहां धन्नू यादव के युवक के द्वारा आकाश पटेल के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसे देखकर करन, वासु और राजेश यादव ने भी उनके साथ मारपीट की। जिसे देखकर आकाश पटेल के 8 से 10 साथी लाठी डंडा लेकर पहुंचे और धन्नू, करण, वासु और राजेश की जमकर पिटाई कर दी। जिसमें करण यादव, वासु यादव और राजेश यादव ने अस्पताल ले जाते रास्ते में दम तोड दिया। वहीं, आकाश भी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।नंदिनी थाना पुलिस ने बताया कि पुरानी बातो को लेकर दो पक्षों में वाद विवाद हुआ था। जिसे लेकर दोनो पक्षों में खूनी संघर्ष में बदल है। इस घटना के बाद पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। वही इस हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले 10 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

इस घटना के बाद गांव के लोग इतने आक्रोशित हो गए थे कि उन्होंने देर रात नंदिनी थाने का घेराव कर दिया। उन्होंने पुलिस प्रशासन की विफलता को लेकर आरोप लगाया और जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उन्होंने थाना प्रभारी को विवाद की जानकारी दी थी, लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया। पुलिस मौके पर तब पहुंची जब तीन की मौत हो गई।

इस घटना के बाद से पूरे गांव में तनाव का माहौल है। फिलहाल पुलिस ने स्थिति को अपने कंट्रोल में लिया है। किसी तरह की कोई अनहोनी ना हो इसको देखते हुए पुलिस ने घटना स्थल और दोनों मोहल्लों में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *