बहराइच: पकड़ा गया एक और भेड़िया… अब तक गिरफ्त में आए पांच भेड़िये, एक अभी भी पकड़ से दूर

बहराइच/ सोमवार की देर रात बहराइच में एक और भेड़िया पकड़ा गया। वन विभाग द्वारा अब तक पांच भेड़िए यहां पकड़े जा चुके हैं।  सोमवार के देर रात सर्च अभियान के दौरान सिसैया चूड़ामणि गांव में वन विभाग की टीम को एक आदमखोर भेड़िए को पकड़ने में सफलता मिली। इसी गांव में कुछ दिन पहले भेड़िया ने एक बच्चे को मार में दिया था।बता दें की महसी तहसील क्षेत्र के करीब 50 से अधिक गांव में 2 महीने से अधिक समय से भेड़िए की दहशत कायम है। इससे अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है करीब 43 लोग घायल हो चुके हैं। वन विभाग द्वारा अब तक पांच भेड़िया पकड़े गए हैं। जिसमें एक की मौत हो गई है दो भेड़िए लखनऊ चिड़ियाघर में जबकि एक गोरखपुर चिड़ियाघर में है। अब पकड़ा गया पांचवा भेड़िया बीती रात वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया। इसे भी जल्दी किसी चिड़ियाघर में भेजा जाएगा। फिलहाल वन विभाग की टीम वीडियो को लेकर बहराइच कार्यालय पहुंच रही है। हरदी क्षेत्र में छत पर चढ़ा भेड़िया, बढ़ा पहरा
हरदी क्षेत्र में भेड़ियों की दहशत के बीच ग्रामीण रातभर जागकर पहरा दे रहे हैं। पुलिस, वन विभाग व राजस्व की 100 से अधिक टीमें भी भेड़ियों को पकड़ने के लिए सक्रिय हैं। हमले से बचने के लिए जागरूक ग्रामीण छत पर लेटने लगे तो भेड़ियों ने भी पैंतरा बदल लिया है। अब वे पेड़ों के सहारे छत पर भी पहुंच रहे हैं। रविवार रात एक भेड़िया हरदी क्षेत्र के ग्राम पंचायत पूरे गंगा प्रसाद नई बस्ती निवासी रमेश सिंह की छत पर पहुंच गया। समय पर परिजनों के जागने के कारण वह हमले में असफल हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *