एनजीईएल ने राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम के साथ संयुक्त उपक्रम समझौता किया

नई दिल्ली, 18 सितंबर 2024: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) नें राजस्थान राज्य विद्युत
उत्पादन निगम लिमिटेड (आरवीयूएनएल) के साथ संयुक्त उपक्रम समझौता किया। यह समझौता दिनांक
17 सितंबर को जयपुर में राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की गरिमामय उपस्थिति में
किया गया।
एनजीईएल, एनटीपीसी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है और राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम
लिमिटेड, राजस्थान में ताप और जल विद्युत संयंत्रों का प्रबंधन करती है।
इस समझौते का आदान-प्रदान श्री राजीव गुप्ता, सीईओ (एनजीईएल) और श्री देवेंद्र श्रिंगी, सीएमडी
(आरवीयूएनएल) के के बीच हुआ। इस दौरान श्री गजेंद्र सिंह खींवसर, चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री
(राजस्थान), श्री जोगाराम पटेल, माननीय संसदीय कार्य मंत्री (राजस्थान), श्रीमती मंजू शर्मा, सांसद
(जयपुर), श्री आलोक (आईएएस), एसीएस (ऊर्जा) और एनजीईएल एवं आरवीयूएनएल के अन्य महत्वपूर्ण
प्रतिनिधिगण भी मौजूद रहे।
यह संयुक्त उपक्रम कंपनी राजस्थान राज्य में 25 गीगावाट की अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं और 1 एमएमटीपीए
ग्रीन हाइड्रोजन / डेरिवेटिव्स का विकास करेगी।
कार्यक्रम के दौरान, राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा नें भैंसारा में 320 मेगावाट की सौर
ऊर्जा परियोजना में से 160 मेगावाट की परियोजना को राष्ट्र को समर्पित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *