करंजी सरपंच ने माध्यमिक शाला के बच्चों को कराया न्योता भोज, कमिश्नर और सीईओ जिला पंचायत ने परोसा भोजन

जगदलपुर/ तोकापाल विकासखंड अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला करंजी के स्कूली बच्चों को गुरुवार को ग्राम पंचायत के सरपंच लच्छूराम कश्यप के द्वारा न्योता भोज कराया गया। इस मौके पर कमिश्नर बस्तर संभाग डोमन सिंह और सीईओ जिला पंचायत प्रतिष्ठा ममगाई ने स्कूली बच्चों से रूबरू होकर उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा और इन बच्चों को भोजन परोसा। 

साथ ही सीईओ जिला पंचायत प्रतिष्ठा ममगाई एवं अन्य अधिकारियों ने स्कूली बच्चों के साथ पंगत में बैठकर भोजन किया। इस दौरान कमिश्नर ने जनसहभागिता से सभी माध्यमिक शाला और प्राथमिक शालाओं में न्योता भोज का आयोजन सुनिश्चित किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।राज्य शासन द्वारा जनसमुदाय को शिक्षा एवं शैक्षिक संस्था से जोड़ने हेतु अनेक कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, जिसमें एक प्रमुख कार्यक्रम न्योता भोज भी है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयंसेवी संगठन, समाजसेवी संस्था, जनसमुदाय, अधिकारी कर्मचारी, व्यवसायी या स्थानीय नगरीय निकाय, ग्राम पंचायत द्वारा विशेष अवसरों पर स्कूलों के बच्चों हेतु एक दिन का निशुल्क भोजन अपनी ओर से करवाया जाता है अथवा बच्चों को अतिरिक्त पोषक आहार उपलब्ध कराया जाता है। 

इसी परिप्रेक्ष्य में ग्राम पंचायत करंजी के सरपंच लच्छूराम कश्यप के द्वारा माध्यमिक शाला करंजी में न्योता भोज का आयोजन किया गया, जिसमें 98 बच्चे शामिल हुए। इस मौके पर कमिश्नर ने पंचायत पदाधिकारियों और शिक्षकों से भी न्योता भोज हेतु सहयोग प्रदान कर स्कूली बच्चों को पौष्टिक आहार सुलभ करवाने की समझाईश दी। इस दौरान पंचायत पदाधिकारियों सहित संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा संजीव श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वीरेंद्र बहादुर तथा अन्य अधिकारी, शिक्षक शिक्षिकाएं एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *